ETV Bharat / state

जलयोग से पानी में सांस लेना होगा आसान, विश्व योग दिवस पर दिखेगा अलग अंदाज

author img

By

Published : Jun 20, 2019, 12:07 AM IST

Updated : Jun 20, 2019, 12:57 AM IST

21 जून विश्व योग दिवस पर पूरी दुनिया योगासन करेगी, पर बाबा महाकाल की नगरी में क्षिप्रा तैराक दल के योग का अंदाज बिल्कुल अलग होगा क्योंकि ये दल जमीन पर नहीं बल्कि नदी की धारा में पानी के ऊपर जलयोग करेगा. जिसकी तैयारी टीम पूरी कर चुकी है.

जलयोग करते युवा

उज्जैन। शरीर को निरोग रखने के लिए योग जरूरी है, योग की अलग अलग विधा और आसन भी हैं, 21 जून को पूरी दुनिया योग दिवस मनाती है. योग जहां काया को स्वस्थ रखने में मदद करता है, वहीं जल योग लोगों को पानी में डूबने से बचाता है और पानी के अंदर सांस लेने की क्षमता बढ़ाती है. बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में क्षिप्रा नदी में तैराक दल के सचिव संतोष सोलंकी के निर्देशन में छोटे बच्चे तैराकी के साथ-साथ जलयोग भी सीख रहे हैं.

जलयोग का महत्व

संतोष सोलंकी पिछले 5 सालों से तैराकी का अभ्यास करा रहे हैं, लेकिन अब सभी तैराकों को जलयोग भी सिखा रहे हैं. संतोष ने 3 सालों से पानी में ही योग करने का गुण अपने बच्चों को सिखाया और आज बड़ी संख्या में बच्चे पानी में योग करते नजर आ रहे हैं जिसमें प्राणायाम के सभी योग पद्मासन, सर्वांग आदि बच्चों ने करके भी दिखाए.

जलयोग करने वाली सपना मालवीय ने बताया कि जलयोग से ज्यादा देर तक पानी के अंदर सांस रोक सकते हैं, जिससे डूबने से बचा जा सकता है. योग का जीवन में बहुत महत्व है, इसकी अलग-अलग विधाएं शरीर को अलग-अलग तरह की बीमारियों-मुसीबतों से लड़ने की क्षमता बढ़ाती हैं. रोजाना योग करने से इंसान मन-मस्तिष्क और शरीर से पूरी तरह पूरी उम्र फिट रहता है.

Intro:उज्जैन नदी में योग बड़ी संख्या में बच्चों ने लिया भाग


Body:21 जून विश्व योग दिवस पर दुनिया भर में योग होगा लेकिन उज्जैन में शिप्रा तैराक दल का अनोखा योग देख हर कोई हैरत में पड़ जाता है दरअसल शिप्रा तेरा दल के सदस्य पानी में योग करते आ रहे हैं योग करते छोटे-छोटे बच्चे और उनके योग गुरु शिप्रा नदी पर रोजाना इसी तरह से योग कराते देखे जा सकते हैं


Conclusion:उज्जैन मैं शिप्रा नदी में छोटे बच्चे और उनके योग गुरु ना सिर्फ बच्चों को तैराकी का परीक्षण दे रहे हैं बल्कि उन्हें पानी में ज्यादा देर तक सांस रोकना योग द्वारा बेहतर टेक्निक से तैरना जैसे गुण भी सिखा रहे हैं शिप्रा नदी किनारे पर शिप्रा तैराक दल पिछले 5 सालों से तैराकी की सिखा रहे हैं लेकिन योग को बच्चे के जीवन में उतारने और तैराकी में भी योग का महत्व समझाने को लेकर शिप्रा तेरा दल के सचिव संतोष ने 3 सालों से पानी में ही योग करने का गुण अपने बच्चों को सिखाया और आज बड़ी संख्या में बच्चे पानी में योग करते नजर आ रहे हैं जिसमें प्राणायाम के सभी योग पद्मासन सर्वांग आदि बच्चों ने करके भी दिखाएं और बताएं कि योग जीवन में कितना जरूरी है।



बाइट--संतोष सोलंकी (शिप्रा तैराक दल के सचिव)
बाइट--सपना मालवीय (योग करने वाली लड़की)
Last Updated : Jun 20, 2019, 12:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.