ETV Bharat / state

Ujjain Nirbhya Case: नाबालिग बच्ची से रेप करने के आरोपी की रिमांड खत्म, जेल भेजा, खून से लथपथ रोड पर भटक रही थी

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 6, 2023, 4:19 PM IST

Ujjain Nirbhya Case
नाबालिग बच्ची से रेप करने के आरोपी की रिमांड खत्म

उज्जैन में नाबालिग से दरिंदगी करने के आरोपी की 7 दिन की न्यायिक हिरासत खत्म होने पर उसे कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे 8 दिन की न्यायायिक हिरासत में भेज दिया है.

उज्जैन। शहर के महाकाल थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ रेप की घटना हुई थी. आरोपी कोई और नहीं बल्कि एक ऑटो चालक भरत सोनी निकला था. नाबालिग बच्ची सतना की थी. रेप की घटना के बाद वह मदद के लिए ढाई घंटे तक रोड पर घूमती रही. लेकिन उसे कहीं से मदद नहीं मिली. अंत में एक आश्रम के संचालक ने उसकी मदद की. वह खून से लथपथ थी. ये देखकर आश्रम संचालक ने उसकी हिम्मत बढ़ाई. वह कम कपड़ों में थी. इसलिए पहनने के लिए कपड़े दिए. इसके बाद पुलिस को सूचित किया.

पुलिस ने ऐसे पकड़ा था आरोपी : पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया. चूंकि आरोपी पुलिस के घेरे से फरार होने की कोशिश में घायल हो गया था. इसलिए आरोपी इस दौरान अस्पताल में भर्ती था. अब थाना महाकाल पुलिस आरोपी को लेकर आई, जहां जिला अस्पताल में मेडिकल के बाद आरोपी को शाम 5 बजे करीब पुलिस ने न्यायालय पेश किया गया. डीपीओ राजेन्द्र खांडेकर ने बताया कि उज्जैन दुष्कर्म के आरोपी भरत सोनी को विशेष न्यायालय कीर्ति कश्यप की कोर्ट में पेश किया गया. जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

ये खबरें भी पढ़ें...

पिता ने सुनाई थी व्यथा : बता दें इस मामले को लेकर पूरे प्रदेश में सनसनी फैल गई थी. हर कोई इस दरिंदगी से आहत था. कांग्रेस ने सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार पर जोरदार हमले किए थे. वीभत्स घटना को लेकर सरकार बचाव की मुद्रा में आ गई थी. वहीं, बेटे की कुकृत्य से आहत होकर आरोपी के पिता ने अपनी व्यथा सुनाई थी. उसने कहा था कि ऐसे आरोपी को गोली मार देनी चाहिए. दो दिन पहले ही आरोपी के मकान पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया था. वकीलों ने आरोपी का केस लड़ने से मना कर दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.