ETV Bharat / state

Ujjain Mahakaleshwar Temple: महाकाल के दर पर पहुंचे अभिनेता अनूप सिंह ठाकुर, पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद

author img

By

Published : Feb 24, 2023, 2:15 PM IST

उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के दरबार फिल्म अभिनेता ठाकुर अनूप सिंह शुक्रवार को पहुंचे. यहां उन्होंने बाबा महाकाल का दर्शन कर पूजन अर्चना की. अभिनेता की पहली हिंदी फिल्म रिलीज होन वाली है, जिसे लेकर वे महाकालेश्वर मंदिर आए थे.

actor anoop singh reach baba mahakal temple
बाबा महाकाल मंदिर पहुंचे अभिनेता अनूप सिंह

बाबा महाकाल मंदिर पहुंचे अभिनेता अनूप सिंह

उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में वीआईपी लोगों का तांता लगा रहता है. चाहे राजनेता हों, फिल्म अभिनेता, बिजनेसमैन या फिर टीवी सीरियल एक्टर सभी भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए उज्जैन आते हैं. यहां भक्तों की भीड़ हमेशा रहती है. अब टीवी सीरियल और दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता ठाकुर अनूप सिंह विश्व प्रसिद्ध महाकलेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे हैं. यहां उन्होंने भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया.

अभिनेता ठाकुर अनूप सिंह पहुंचे बाबा महाकाल: फिल्म अभिनेता ठाकुर अनूप सिंह शुक्रवार को बाबा महाकाल के दरबार पहुंचे. यहां उन्होंने पहले भस्म आरती देखी. इसके बाद महाकाल मंदिर के गर्भ गृह में जाकर बाबा महाकाल का पूजन अभिषेक कर आशीर्वाद लिया. अभिनेता ठाकुर अनूप सिंह ने अपनी पहली जल्द ही रिलीज होने वाले हिंदी फिल्म के लिए भगवान से आशीर्वाद भी लिया. इस दौरान उन्होंने बाबा महाकाल के आरती का लाभ भी लिया. अनूप सिंह ने इससे पहले भी महाकाल मंदिर में दर्शन पूजन किया है.

Must Read:

कई टीवी सीरियल में अनूप सिंह कर चुके हैं काम: एक्टर अनूप सिंह ने बताया कि, वे महाकालेश्वर मंदिर कोरोना महामारी के समय में आए थे. इस दौरान कई पाबंदी होने की वजह से वे भस्म आरती नहीं कर पाए थे, लेकिन शुक्रवार को उन्होंने भस्म आरती कर बाबा महाकाल का दर्शन किया. उन्होंने कहा, "मैं धन्य हो गया हूं. मेरी पहली हिंदी फिल्म आने वाली है, उसी की सफलता की कामना को लेकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने उज्जैन आया था." अनूप सिंह हिंदी टीवी सीरियल का जाना पहचाना नाम हैं. इन्होंने अब तक 14 सीरियल में काम किया है, जिसमें प्रमुख रूप से महाभारत, चन्द्रगुप्त मौर्य, अकबर बीरबल, सीआईडी जैसे प्रमुख टीवी शो हैं. इसके साथ ही दक्षिण भारतीय फिल्म विजेता, खिलाड़ी, एसआई 3, ना पेरू सूर्या आदि फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.