ETV Bharat / state

Ujjain Crime News: व्यापारी को दो पहिया वाहन में टक्कर मारकर गिराया, 2 लाख कैश व गाड़ी लूटकर बदमाश फरार

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 1, 2023, 9:19 AM IST

उज्जैन जिले के पिंगलेश्वर में एक व्यापारी के साथ 2 लाख की लूट का मामला सामने आया है. दो बदमाशों ने उन्हें टक्कर मारकर दोपहिया गाड़ी से गिराया. इसके बाद नगदी व गाड़ी लेकर फरार हो गए. इस घटना में व्यापारी व उसका भाई वाहन से गिरने से घायल हो गए हैं.

Ujjain Crime News
उज्जैन में व्यापारी से दिनदहाड़े लूट

उज्जैन। जिले में लगातार लूट और चोरी जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. गुरुवार को भी जिले के पावसा थाना क्षेत्र के पिंग्लेश्वर के पास दिनदहाड़े व्यापारी के साथ बदमाशों ने दो लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया. व्यापारी से बदमाश दो लाख रुपए कैश, मोबाइल फोन और ज्यूपिटर वाहन लूटकर अपने साथ ले गए. इस दौरान व्यापारी और उसका भाई मुन्ना दोनों घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.

मंडी जा रहे थे, रास्ते में वारदात : लियाकत अली निवासी नयापुरा के रहने वाले हैं. वह वरदाना का व्यापार करते है. वह भाई मुन्ना के साथ दत्तोतर मंडी से दो लाख रुपए कैश लेकर निकले थे. उन्हें उज्जैन की चिमनगंज की कृषि उपज मंडी जाना था. वहीं घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाश पीछे से आए और पिंगलेश्वर के पास लियाकत अली की गाड़ी में लात मारकर गिरा दिया. जिससे पीछे बैठा मुन्ना और लियाकत दोनों गिर कर घायल हो गए. इस दौरान बदमाश गाडी में रखे दो लाख रुपये, मोबाइल फोन, गाड़ी लेकर फरार हो गए.

ये खबरें भी पढ़ें...

पुलिस ने घायलों के बयान लिए : घटना की जानकारी लगते ही पावसा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया. आसपास के लोगों से पूछताछ की और जिला अस्पताल जाकर दोनों घायलों का हाल-चाल जाना. वहीं उनके बयान दर्ज किया. पुलिस ने फरियादियों के बयान के आधार पर दोनों बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. इस मामले में सीएसपी सुमित अग्रवाल का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.