ETV Bharat / state

सेवा धाम आश्रम में मौतों का सिलसिला जारी, दूसरे दिन फिर दो मौत से मचा हड़कंप, 21 मरीजों का उपचार जारी

author img

By

Published : May 5, 2022, 5:28 PM IST

सेवा धाम आश्रम में मौतों का सिलसिला लगातार जारी है. 1 मई को पहली मौत के बाद 3 मई को दो मौत व 4 मई को फिर दो मौतों ने आश्रम की सेवाओं को कई सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है. अब तक कुल 5 मौतों के साथ ही मरीजों के उपचार का सिलसिला भी जारी है.

Sewa Dham Ashram
सेवा धाम आश्रम

उज्जैन। महाकाल की नगरी में स्थित सेवा धाम आश्रम में मौतों का सिलसिला लगातार जारी है. 1 मई को पहली मौत के बाद 3 मई को दो मौत व 4 मई को फिर दो मौतों ने आश्रम की सेवाओं को कई सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है. अब तक कुल 5 मौतों के साथ ही मरीजों के उपचार का सिलसिला भी जारी है. जिला चिकित्सालय में करीब 16, आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में 6 और इंदौर के एमवाय अस्पताल में 1 मरीज का उपचार चल रहा है. (ujjain sewadham ashram news)

सेवा धाम आश्रम

2 शवों का पोस्टमार्टम होना बाकीः डॉ. जितेंद शर्मा की मानें तो सभी मरीज सामान्य हालात में हैं. मृतकों में 3 डेड बॉडी का ही पीएम हुआ है. अभी 2 शवों का पोस्टमार्टम होना बाकी है. प्राथमिक तौर पर यही कह सकते हैं कि उलटी, दस्त और घबराहट है. सम्भवतः लू या ज्यादा गर्मी के चलते हुआ हो. विसरा रिपोर्ट और 2 डेड बॉडी के पीएम के बाद ही स्पष्ट कह पाएंगे. वहीं जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि पानी के कारण वहां के मरीजों की तबीयत बिगड़ना लग रहा है. अभी स्पष्ट नहीं कह सकते मॉनिटरिंग की जा रही है. डॉक्टर व प्रशासनिक टीम सर्वे में लगी है. (ambodiya sewadham ashram)

अंबोदिया गांव में बना है आश्रमः दरअसल जिले के घट्टिया तहसील अंतर्गत व उज्जैन शहर से 14 किलोमीटर की दूरी पर अंबोदिया ग्राम स्थित अंकित सेवा धाम आश्रम बना हुआ है, जिसके संचालक सुधीर भाई गोयल हैं. वे सालों से आश्रम संचालित करते आ रहे है. यहां कुल 700 लावरिस, दिव्यांग, बच्चे, बुजुर्ग, निशक्त रहते हैं. हाल ही में जो मरीज बीमार हुए, जिनकी मौत हो रही हैं वे करीब 120 निशक्त जन है. इनमें ऐसे हैं, जो न पलंग से उठ सकते हैं, न बैठ सकते है.

21 मरीज अभी भी भर्तीः अब तक 21 मरीजों को जिला चिकित्सालय व आरडी गार्डी मेडीकल कॉलेज व इंदौर के एमवाय में उपचार के लिए लाया जा चुका है. आधिकारिक तौर पर पर अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. सभी मौतें निशक्त जनों की हुई है. इनका नाम अमर, लोकेश, राजू, सत्य व गेंदालाल है. इन सभी को रिपोर्ट में पुरानी बीमारियों का कारण बताया गया है. अमर और लोकेश की पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि दोनों की आंत में वायरल इंफेक्शन है. बाकी के दो का पीएम होना बाकी है.

उज्जैन के सेवा धाम आश्रम में नाश्ते में मिला चना खाने के बाद बिगड़ी 6 लोगों की तबीयत, 2 की मौत 4 लोगों का इलाज जारी, 1 की हालत गंभीर

इनकी हुई मौत

  1. मृतक अमर संक्रमण मनोरोग, मानसिक मंदता और बधिरता का शिकार होकर 2016 से आश्रम में था.
  2. मृतक लोकेश 2007 से आश्रम में होकर मनोरोग, मिर्गी और बहु विध संक्रमण का शिकार था.
  3. राजू 2016 से आश्रम में झाबुआ की सड़क से लावारिस मिला, विविध संक्रमण मनोरोग, मिर्गी और बहु दिव्यांगता के साथ बिस्तरग्रस्त था. जिसका सम्पूर्ण जीवन पर सेवा पर निर्भर था.
  4. मृतक गेंदालाल मनोविक्षिप्त होकर 17 वर्षों से आश्रम की सेवाऐं प्राप्त कर रहे थे. परिवार के सम्पर्क में थे. परिवार के द्वारा ही अंतिम संस्कार किया गया.
  5. सत्य एक 26 साल लड़का है, जो लावरिस हालात में मिला था उसको 1 मई को सुबह 7:30 बजे अचानक मौत हो गई.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.