ETV Bharat / state

नए साल के पहले दिन बाबा महाकाल मंदिर की रिकॉर्ड आमदनी

author img

By

Published : Jan 2, 2021, 10:10 AM IST

Updated : Jan 2, 2021, 11:34 AM IST

नए साल के पहले दिन विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल मंदिर में रिकॉर्ड आय हुई है. शुक्रवार को 40 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने महाकाल मंदिर में दर्शन किए. जिससे 19 लाख रुपए से ज्यादा की आय हुई है. यहा आए 251 के टिकट बेचने से आय हुई है.

Baba Mahakal
बाबा महाकाल

उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध बाब महाकाल मंदिर में नए साल के पहले दिन रिकॉर्ड आय हुई है. शुक्रवार को सुबह 6:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक 40 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने महाकाल मंदिर में दर्शन किए. जिसके कारण महाकाल मंदिर को 19 लाख रुपए से ज्यादा की आय हुई है. नव वर्ष पर अब तक होने वाली सबसे ज्यादा रिकॉर्ड आमदनी हैं. कोरोना वायरस के कारण 2 मार्च से बंद पड़े मंदिर को खोलने के बाद अब तक की 1 दिन में सबसे ज्यादा होने वाली आय हैं.

बाबा महाकाल मंदिर की रिकॉर्ड आमदनी
40 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए बाबा महाकाल के दर्शनमहाकालेश्वर मंदिर में नववर्ष के पहले दिन आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. कार्तिकेय मंडपम और पालकी स्थान से बेरीकेडींग में बदलाव कर श्रद्धालुओं को बिना रुकावट सीधे लाइनों में जाने की व्यवस्था की गई थी. जिससे अधिक से अधिक श्रद्धालु कम समय में दर्शन कर सके. शुक्रवार को सुबह 6:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक 40 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने महाकाल मंदिर में दर्शन किए. जिसमें से शुल्क ऑनलाइन बुकिंग अनुमति 28000 श्रद्धालुओं को मिली, जबकि 250 रुपए का शुल्क देकर 6000 से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए.

हरिओम जल से हुआ था बाबा महाकाल का स्नान
विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल को सुबह 4:00 बजे हरिओम जल (ठंड के चलते गर्म जल) से स्नान करवाया गया. बाबा का पंचामृत से अभिषेक हुआ. जिसमें दूध ,दही, घी, शक्कर, शहद आदि से बाबा को दोबारा स्नान करवाया गया. फिर बाबा को चंदन का लेपन लगाकर सुगंधी चढ़ाए गए. जिसके बाद भांग से बाबा का श्रृंगार किया गया. पंडितों ने मंत्रोच्चार के साथ सुबह 4:00 के बीच बाबा की भस्म आरती हुई. आरती के बाद सुबह 6:00 बजे से श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए महाकालेश्वर मंदिर खोला गया, जो रात 9:30 बजे तक खुला रहा. इस दौरान 251 टिकट से 19 लाख से ज्यादा की आय हुई है.

ऑनलाइन टिकट की गिनती अभी बाकी

यहां आए सिर्फ 251 की टिकट लेने से हुई है, बल्कि आज शाम तक यह पता चलेगा कि आम श्रद्धालुओं ने जो ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से दर्शन किए हैं. उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर में कितना चढ़ावा चढ़ाया है. इसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मंदिर को 251 के अलावा दान पेटी में कितने का दान आया है.

Last Updated : Jan 2, 2021, 11:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.