ETV Bharat / state

बिना मास्क बाबा महाकाल के दर्शन करने वालों की मंदिर में नो एंट्री, फाइन लगेगा अलग से

author img

By

Published : Aug 1, 2021, 4:05 AM IST

सावन के महीने में बाबा महाकाल के दर्शन के लिए बीते सोमवार को उमड़ी भीड़ को देखते हुए शनिवार शाम को उज्जैन कलेक्टर ने निरीक्षण किया. उन्होंने इस दौरान लोगों से मास्क लगाने और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि मास्क नहीं पहनने पर स्पॉट फाइन लगेगा और मंदिर में प्रवेश भी नहीं करने दिया जाएगा.

ujjain collector
कलेक्टर उज्जैन

उज्जैन। सावन का महीना है, ऐसे में विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल मंदिर में अत्यधिक संख्या में श्राद्धलुओं का आना-जाना लगा हुआ है. सावन के पहले सोमवार को कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ते हुए सभी ने देखा. ऐसे में जिला प्रशासन ने दूसरे सोमवार के लिए अभी से कमर कस ली है. प्रशासन को तीसरी लहर की चिंता सताने लगी है.

प्री बुकिंग से सिर्फ 5000 श्रद्धालु कर सकते हैं एंट्री
श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, शनिवार को जिम्मेवारों ने मंदिर व मंदिर क्षेत्र का निरीक्षण किया. मीडिया से चर्चा के दौरान कलेक्टर ने कहा कि श्रद्धालु प्री बुकिंग या 251 रुपये शुल्क के माध्यम से ही मंदिर पहुंचे. बता दें कि मंदिर में प्री बुकिंग से 5000 श्रद्धालुओं को ही प्रवेश की अनुमति है. जबकि 251 रुपये के शुल्क के माध्यम से आने वाले कई लोग हैं.

कलेक्टर ने की लोगों से अपील
कलेक्टर ने कहा कि उज्जैन आने वाले श्रद्धालु कोरोना गाइडलाइन का ध्यान रखें. बीते सोमवार को अपील के बावजूद 70 हजार श्रद्धालु पहुंच गए थे. इस कारण व्यवस्था बिगड़ी गई, लेकिन अगर दूसरे सोमवार को ज्यादा श्रद्धालु भी आ गये तो दिक्कत नहीं होगी. सभी श्रद्धालु सुरक्षा के साथ दर्शन करेंगे. इस दौरान उन्होंने मंदिर के कर्मचारियों और पुलिस के जवानों को भी हिदायत दी है. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं से सम्मान से पेश आयें. बिना मास्क वाले व्यक्ति पर स्पॉट फाइन लगेगा और चेतावनी के बाद मंदिर में प्रवेश नहीं मिलेगा.

सावन का पहला सोमवार, उज्जैन के महाकाल मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़

दूसरे सोमवार पर आने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ और जिले में मिले कोरोना के नए संक्रमित मरीजों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी हैं. शनिवार शाम को उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह, एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी, एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह सहित आला अधिकारी महाकाल मंदिर पहुंचे. अधिकारियों ने रविवार और सोमावर के लिए की गयी नयी व्यवस्था का जायजा लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.