ETV Bharat / state

श्रम मंत्री ने उज्जैन में ली संभागीय समीक्षा बैठक

author img

By

Published : Feb 1, 2021, 12:49 AM IST

श्रम मंत्री ने संभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया. मंत्री ने कहा कि, कर्मचारी राज्य बीमा निगम के जीर्ण-शीर्ण भवन के स्थान पर नए भवन का प्रस्ताव केंद्र को भेजा जाएगा.

Mineral Resources and Labor Minister Brijendra Pratap Singh took review meeting
खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने ली समीक्षा बैठक

उज्जैन। प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने संभागीय समीक्षा बैठक ली. मंत्री ने श्रम विभाग के विभिन्न जिलों में किये जा रहे कामकाज की समीक्षा की. उन्होंने व्यक्तिगत रूप से श्रम विभाग के अधिकारियों की परेशानी को समझा. मंत्री ने कहा कि, श्रम विभाग में स्टाफ की कमी को दूर करने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कर्मचारी राज्य बीमा निगम की उज्जैन स्थित जीर्ण-शीर्ण भवन के स्थान पर नए भवन का प्रस्ताव श्रम विभाग की ओर से केंद्र सरकार को भेजने के निर्देश दिए.

लक्ष्य की प्राप्ति करें अधिकारी

श्रम विभाग की बैठक के बाद खनिज साधन एवं श्रम मंत्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह ने उज्जैन संभाग के खनिज अधिकारियों की बैठक ली. खनिज कर के रूप में वसूले जाने वाले राजस्व की समीक्षा की. मंत्री सिंह ने निर्देश दिए कि, उज्जैन संभाग के लिए निर्धारित 125 करोड़ रुपए के लक्ष्य की प्राप्त इस वित्तीय वर्ष में की जाए. उन्होंने शाजापुर जिले में 39 प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति करने, उज्जैन में 55 प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति करने तथा देवास में 50.56 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने पर असंतोष व्यक्त किया. निर्देश दिए कि सभी खनिज अधिकारी अपने निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.