ETV Bharat / state

आखिरी सोमवार की संपन्न हुई भस्म आरती, आज निकाली जाएगी महाकाल की शाही सवारी

author img

By

Published : Aug 26, 2019, 8:27 AM IST

आखिरी सोमवार की भस्म आरती

अगहन मास के आखिरी सोमवार को बाबा महाकाल की भस्म आरती संपन्न हुई. इस दौरान बड़ी तादाद में श्रद्धालु शामिल हुए.

उज्जैन। अगहन मास के आखिरी सोमवार को बाबा महाकाल की भस्म आरती संपन्न हुई. इस दौरान बाबा महाकाल का भांग और मेवे से श्रृंगार किया गया. भक्त रात से ही लाइन में खड़े होकर भस्म आरती का पुण्य लेने के लिए इतंजार कर रहे थे.

संपन्न हुई बाबा महाकाल की भस्म आरती

अगहन मास के आखिरी सोमवार को बाबा महाकाल की भव्य शाही सवारी निकाली जाएगी. सवारी निकलने से पहले महाकाल मंदिर से महाकाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. उसके बाद पुलिस बैंड और भजन मण्डली के साथ बाबा महाकाल की शाही सवारी निकाली जाएगी.

इस दौरान महाकाल की शाही सवारी प्रमुख मार्गों से होती हुई क्षिप्रा नदी के तट पर पहुंचेगी. इसके बाद मंदिर के शाही पुजारी, बाबा महाकाल का क्षिप्रा के पवित्र जल से अभिषेक करेंगे.
इस शाही सवारी में उज्जैन के प्रभारी मंत्री सज्जन सिंह, राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई नेता शामिल होंगे.

Intro:उज्जैन भगवान् महाकाल बाबा की अगहन मास्स की भस्मारती हुईBody:उज्जैन बाबा महाकाल की अगहन मॉस का अंतिम सोमवार है बाबा महाकाल की भस्मारती हुई बाबा महाकाल भांग और मेवा से श्रंगार किया गया है । भक्त रात से ही लाइन में लगाकर भस्मारती में शामिल हुए 2:30 बजे आज बाबा महाकाल की सही सवारी भव्य रूप में निकलेगी सब से पहले महाकाल मंदिर से पुलिस गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया व् पुलिस घोडा सबर और पुलिस बैंड व भजन मण्डली के साथ निकलेगी सवारी प्रमुख मार्गों से होती हुई नदी पहुचेगी जहा बाबा का क्षीप्रा के जल से अभिषेक किया जाएगा आज सवारी में प्रभारी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा सामिल होंगे वही रात को गोपाल मंदिर पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ महाकाल सवारी में शामिल होंगे



Conclusion:उज्जैन भगवान् महाकाल बाबा की अगहन मास्स की भस्मारती हुई जिसे देखने के लिए श्रद्धलु बड़े आतुर दिखई दिए रात 11 बजे से लाईन में लाकर भस्मारती के दर्शन केलिए इन्जार करते रहे फिर 2:30 बजे भस्मारती में शामिल हुए जहाँ बाबा महाकाल का भंग से श्रगार किया गया आज भादो का आखरी सोमवार है और आज बाबा महाकाल की शाही सवारी आज पुरे ठाट के साथ निकलेगी बाबा की यहाँ शाही सवारी नगर बब्राह्मण निकलेगी इस पूर्व सभा मंडप में बाबा की पूजा अर्चना होगा बाबा चंद्र मौलेश्वर स्वरुप में निकलेंगे बाबा मंदिर के मुख्य द्वार पर पालकी के पहुँचते ही पुलिस बल के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा जिसके बाद बाबा की पालकी गुदरी चौराहा से होती हुई बक्शी बाजार कहारवाड़ी से रामघाट पहुचेगी यहाँ महाकाल मंदिर के शासकीय पुजारी के द्वारा माँ क्षीप्रा के जल से पूजन किया जाएगा जिसके बाद सवारी नगर ब्राह्मण करती हुई पुनः मंदिर पहुचेगी इस दौरान बाबा झलक पाकर श्रद्धलु धन्य होजाते है। वही आज सज्जन सिंह वर्मा सवारी में शामिल होंगे इस के बाद सिंधिया घरने का मंदिर गोपाल मंदिर से 7:30 पर प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ महाकाल सवारी में शामिल होंगे बाबा की पालकी का पूजन अभिषेक करंगे

बाइट---महेेेश पुजारी (महाकाल मंदिर)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.