ETV Bharat / state

मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में उज्जैन के भजन गायकों की प्रस्तुति, जानिए - कौन हैं ये शर्मा बंधु

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 11, 2024, 12:03 PM IST

Ayodhya temple sharma brothers Ujjain : अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में उज्जैन के शर्मा बंधु भजन की प्रस्तुति देंगे. इस अवसर के लिए शर्मा बंधुओं ने विशेष भजन तैयार किया है.

Ayodhya Ram temple
राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में उज्जैन भजन गायक भी देंगे प्रस्तुति

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में उज्जैन भजन गायक भी देंगे प्रस्तुति

उज्जैन। अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला मंदिर में विराजित होंगे. इस आयोजन को लेकर पूरे देश उत्साह की लहर है. इस मौके पर देशभर के प्रसिद्ध भजन गायक अपनी प्रस्तुति देंगे. ये सौभाग्य उज्जैन को भी मिल रहा है. उज्जैन के ख्यात भजन गायक शर्मा बंधु भी भजन पेश करेंगे. शर्मा बंधु विशेष राम भजन गाकर उज्जैन का नाम रोशन करेंगे. इस आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे.

कण-कण में हैं राम : अयोध्या में इस आयोजन को लेकर बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में भी तैयारी की जा रही है. हर शख्स इंतजार कर रहा है. यहां के लोग अयोध्या जाने को उत्सुक हैं. ऐसे में जिन्हें निमंत्रण मिला, वह खुद को काफी खुशनसीब मान रहे हैं. उज्जैन के इंदौर रोड निवासी पंडित राजीव शर्मा और उनके भाई मुकेश, शैलेश और मिथलेश सौभाग्यशाली हैं कि चारों भाई को रामभद्राचार्य जी द्वारा 15 और 16 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देने के लिए निमंत्रण भेजा गया है. शर्मा बंधुओं ने बताया कि इस अवसर के लिए उन्होंने 'कण-कण में हैं राम, जो भजे वो जाने' भजन बनाया है.

ये खबरें भी पढ़ें...

हनुमान जी पर भी भजन : शर्मा बुंधुओं का कहना है कि वह राम के साथ ही लक्ष्मण और हनुमान पर भी बनाए भजनों की प्रस्तुति देंगे. उक्त भजन दूरदर्शन पर भी रिकार्ड हो गए हैं. बता दें कि शर्मा बंधू के पिता पंडित श्रीराम शर्मा भी प्रसिद्ध भजन गायक थे. अब तक शर्मा बंधु देश-विदेश में कई बार प्रस्तुति दे चुके हैं. शर्मा बंधु भगवान राम पर बनाए गए भजन राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 'सूरज की गर्मी से जलते हुए तन को मिल जाए तरुवर की छाया' गाने वाले हैं. उज्जैन के विश्व विख्यात भजन गायक शर्मा बंधु गोपाल शर्मा, सुखदेव , कोशलेंद्र और राघवेंद्र ने भी नए भजन बनाए हैं. अयोध्या में रामभद्राचार्य महाराज के अमृत महोत्सव पर भी भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.