ETV Bharat / state

उमा भारती के भतीजे व बीजेपी विधायक की गाड़ी ने बाइक सवार को रौंदा, दो की मौत, दो घायल

author img

By

Published : Oct 7, 2019, 9:09 PM IST

Updated : Oct 7, 2019, 10:20 PM IST

बलदेवगढ़ थाना क्षेत्र में उमा भारती के भतीजे व बीजेपी विधायक की गाड़ी ने दो बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सावर दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए.

बीजेपी विधायक की गाड़ी से टकराई बाइक

टीकमगढ़। जिले में आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां उमा भारती के भतीजे व खरगापुर से बीजेपी विधायक राहुल सिंह की गाड़ी ने बाइक सवार दो लोगों को रौंद दिया. जिनकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरी बाइक पर सवार दो लोग घायल बताए जा रहे हैं. यह घटना बलदेवगढ़ रोड़ पर हुई है.

बीजेपी विधायक की गाड़ी से टकराई बाइक

घटना शाम पांच बजे की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, जब बीजेपी विधायक राहुल सिंह टीकमगढ़ से खरगापुर जा रहे थे. गाड़ी में राहुल सिंह खुद बैठे थे और गाड़ी काफी तेज रफ्तार से चल रही थी. तेज रफ्तार विधायक की गाड़ी ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि दो बाइक इसकी चपेट में आ गई. जिसमें मौके पर ही बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. जबकि दो बाइक सवार घायल हो गए. मृतक रवि अहिवार और मदन अहिवार जो मोहनगढ़ थाने के बरेठी गांव के रहने वाले बताये जा रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

uma-bharti-nephew-and-bjp-mla-car-crushes-bike-rider-in-tikamgarh
बीजेपी विधायक की गाड़ी से टकराई बाइक

बताया जा रहा है कि जब ये एक्सीडेंट हुआ, तो उस वक्त विधायक राहुल सिंह गाड़ी में मौजूद थे, लेकिन वे वहां लोगों को देखने के लिए रूके नहीं और गाड़ी तेज रफ्तार में लेकर चले गये.

Intro:एंकर इंट्रो / टीकमंगढ़ जिले में बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें खरगापुर विधायक राहुल सिंह की गाड़ी से 2 लोगो की हुई मौत लोगो ने लगाया था जाम विधायक गाड़ी लेकर भागेBody:वाइस ओबर / टीकमंगढ़ जिले में आज बहुत ही दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें खरगापुर बिधायक की गाड़ी ने 2 वाइक सवारों को रौंदा जिनकी घटना स्थल पर ही हुई मौत दरअसल आज 5 बजे की यह घटना है !जब उमा भारती के भतीजे ओर खरगापुर से वी जे पी विधायक राहुल सिंह टीकमंगढ़ से खरगापुर जा रहे थे तभी पजेरो गाड़ी में राहुल सिंह खुद बैठे थे और गाड़ी काफी तेज रफ्तार से चल रही थी और बिधायक की गाड़ी ने वाइक से आरहे रवि अहिवार ओर मदन अहिवार जो मोहनगढ़ पुलिस थाने के बरेठी गांव के रहने बाले है जिनको जोर दार टक्कर मारी जिसमे इन दोनों की मौत घटना स्थल पर ही होगई ओर जो दूसरी बाइक से थे वह दोनो भी घायल हो गए जिनको ग्वालियर रिफर किया गया यह घटना बल्देवगढ़ रोड पर पपवानी के पास मंदिर के पास घटी थीConclusion:टीकमंगढ़ घटना के समय राहुल सिंह अपनी गाड़ी में खुद सामने की सीट पर बैठे थे और जैसे ही यह घटना घटी तो वह इन लोगो को देखने की बजाय गाड़ी स्पीड में कर भाग गए और विधायक ने संवेदनशीलता का परिचय नहीँ दिया इस घटना में 2 लोगो की मौत हुई जो टीकमंगढ़ नवदुर्गा महोत्सव देखने जा रहे थे घटना के वाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलो को टीकमंगढ़ जिला अस्पताल भेजा जहा से उनको ग्वालियर भेजा गया अब पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है लेकिन अब देखना होगा कि मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के भतीजे ओर खरगापुर बिधायक पर कार्यवाही होगी या फिर लीपा पोती
Last Updated : Oct 7, 2019, 10:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.