ETV Bharat / state

4 साल बाद मिला टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन को आदर्श स्टेशन का दर्जा, पेसेंजर ट्रेन की मिली सौगात

author img

By

Published : Sep 15, 2019, 9:54 AM IST

टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन को आदर्श स्टेशन का दर्जा मिल गया है. आदर्श स्टेशन का दर्जा मिलने के साथ ही इस स्टेशन पर यात्रियों के लिए कई सुविधाएं भी बढ़ाई जाएगी.

टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन को आदर्श स्टेशन का दर्जा

टीकमगढ़। टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन को 4 साल बाद आदर्श स्टेशन का दर्जा मिल गया है. सांसद वीरेंद्र खटीक और झांसी मध्य रेल्वे डीआरएम संदीप माथुर ने इसकी घोषणा की है. आदर्श स्टेशन का दर्जा मिलने के साथ ही इस स्टेशन पर यात्रियों के लिए कई सुविधाएं भी बढ़ाई जाएगी. इसके साथ ही सांसद वीरेंद्र खटीक ने स्टेशन के पास एक पार्क का भी लोकार्पण किया.

टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन को आदर्श स्टेशन का दर्जा

वीरेंद्र खटीक ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे स्टेशन पर दिव्यांगों के लिए नया रैम्प बनाया जाएगा. वहीं यात्रियों के सुविधा के लिए सुलभ कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा. वीरेंद्र खटीक बताया कि स्टेशन पर सुरक्षा के लिहाज से एक पुलिस चौकी बनाए जाना और स्टेशन पर नए प्लेटफार्म और फुटओवर ब्रज बनाने के लिए रेल मंडल को प्रस्ताव भेजा जाएगा.


इस लाइन पर पहले खजुराहो से भोपाल महामना ट्रेन और एक ट्रेन रात में खजुराहो से इंदौर चलती है. लेकिन इसके बावजूद भी यात्रियों के लिए यह ट्रेंने पर्याप्त नहीं थी. जिसके बाद अब दूसरी पेसेंजर ट्रेन की शुरूआत की जा रही है. जो जिले से छतरपुर तक के लिए चलाई जाएगी. वहीं खजुराहो-दिल्ली उप्र संपर्क क्रांति ट्रेन चलने की चर्चाएं भी हैं.

Intro:एंकर इंट्रो / टीकमगढ़ रेलवे स्टेसन पर सुविधायों का हुआ विस्तार सांसद ने किया लोकार्पण जिस कारण टीकमगढ़ स्टेसन को मिला आदर्श स्टेसन का दर्जा


Body:वाइट /01 डॉक्टर वीरेंद्र खटिक सांसद टीकमगढ़

वाइट् /02 संदीप माथुर d r m झांसी रेल मंडल

वाइस ओबर / टीकमगढ़ रेलवे स्टेसन को 4 साल बाद आदर्श स्टेसन का दर्जा मिल पाया है पहिले यहां पर दिव्यांगों ओर लोगो को तमाम सुबिधाये नही थी जिससे मुसाफिर परेसान होते थे इस लाइन पर खजुराहो से भोपाल महामना ट्रेन ओर एक ट्रेन रात्रि में खजुराहो से इंदौर चलती है लेकिन फिर भी इस स्टेसन पर पर्याप्त सुबिधाये नही थी जबकि हजारो की संख्या में मुसाफिर सफर करते थे यहां पर दिव्यांगों को समस्या होती थी रेम्प न होने से ओर सुलभ काम्प्लेक्स न होने से भी काफी समस्या होती थी लेकिन टीकमगढ़ संसद के प्रयास से टीकमगढ़ स्टेसन पर एक दिव्यांग रेम्प बनाया गया और ओर लोगो की समस्या को देकगते हुए एक सुलभकम्प्लेक्स ओर एक महात्मागांधी के नाम से एक पार्क का निर्माण करवाया गया जिनका आज संसद जी ने लोकार्पण किया गया और उन्होंने मंच से कहा कि टीकमगढ़ में अभी दिल्ली जाने को ट्रेन नही है उसके लिए भी प्रयास किया जावेगा ओर उन्होंने कहा कि टीकमगढ़ रेलंबे स्टेसन पर दुसरी तरफ भी नया प्लेटफॉर्म बनवाया जाबे ओर लोग पटरी पार करते समय ट्रेन के नीचे से जाते है इसलिए कभी भी कोई घटना घटित हो सकती है इसलिए वहां पर एक ब्रज बनना जरूरी है


Conclusion:टीकमगढ़ इस दौरान झांसी रेल मंडल के drm संदीप माथुर सहित दर्जनों के संख्या में स्टाफ था और माथुर ने कहा कि आज से यह स्टेसन आदर्श स्टेशनों की श्रेणी में जुड़ गया है और असज यहां पर दिव्यांगों को नया रेम्प ओर मुसाफिरों को सुलभकोम्प्लेक्स बनाया गया और एक पार्क जिसका लोकार्पण संसद जी ने किया और उन्हीने कहा कि यहां पर सुरक्षा के लिहाज से एक पुलिस चौकी का प्रस्ताब ओर दूसरा प्लेटफार्म ओर ब्रज के लिए रेल मंडल को प्रस्ताब भेजा जावेगा जिसे संसद जी ने भी बोला है लोगो की सुबिधायो को देखते हुए इस दौरान टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी ओर उनकी पत्नी नगरपालिका अध्य्क्ष लक्ष्मी गिरी ओर झांसी मंडल सूचना अधिकारी मनोज कुमार सिंह शहित सेकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.