ETV Bharat / state

टीकमगढ़: जिला अस्पताल में दवाइयों के लिए मरीज घंटों कतार में घड़े रहने को हैं मजबूर

author img

By

Published : Jul 31, 2019, 6:53 PM IST

टीकमगढ़ जिला अस्पताल में दवाइयों के लिए मरीजों को घंटों कतार लगाकर खड़े रहना पड़ता है, सबकुछ देखकर भी अस्पताल प्रबंधन इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है.

दवाई के लिए परेशान मरीज

टीकमगढ़। प्रदेश सरकार बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने का दावा कर रही हो, लेकिन टीकमगढ़ का जिला अस्पताल अव्यवस्थाओं का बोलबाला है. जिला अस्पताल में दवा लेने के लिए महिलाओं और वृद्ध लोगों के लिए अलग से विंडो बनाई गई है, लेकिन खिड़की नहीं खुलने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अस्पताल प्रबंधन इस मामले में गोल- मोल जवाब देकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहा है.

दवाई का काउंटर नहीं खुलने से परेशान मरीज

अस्पताल में आए मरीज के परिजनों ने मीडिया से चर्चा में कहा कि जिले में यहीं अस्पताल एकमात्र अस्पताल है. जिले भरे के लोग अपना इलाज कराने के लिए यहां आते है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में दवा वितरण की व्यवस्था पूरी तरफ से चरमरा गई है.

दवा के लिए अस्पताल में कुल चार विंडो बनाई गई है. लेकिन दो विंडो अधिकतर बंद रहती हैं. जिससे मरीजों को लंबी- लंबी लाइन में खड़ा होना पड़ता है. जिसमें वृद्ध, महिलाओं और दिव्यांग लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

मामले पर सफाई देते जिला अस्पताल के सिविल सर्जन के प्रभारी डॉ. कमलेश गुप्ता प्रभारी ने कहा कि अस्पताल में मरीजों की सुविधाओं के लिए अलग- अलग लाइने हैं, उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग दवा के लिए बनाई गई लाइनों का पालन नहीं करते हैं. इसलिए कई बार दवा लेने में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं.

डॉ. कमलेश गुप्ता ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों के लिए जो लाइनें बनाई गई है. लोग उन लाइनों का पालन करें.

Intro:एंकर इन्ट्रो / टीकमगढ़ जिला अस्पताल में मरीजो को होती है भारी परेसानी दवा के सभी काउंटर नही खुलने से जिसमे दिव्यांग ओर बृद्धजन होते परेसान


Body:वाइट /01 विनायप्रताप सिंह जागरूक नागरिक टीकमगढ़

वाईट /01डॉक्टर कमलेश गुप्ता प्रभारी सिविल सर्जन जिला अस्पताल टीकमगढ़

वाइस ओबर /टीकमगढ़ जिला अस्पताल आजकल बदहाली के आलम से गुजर रहा है !यहां दूर दराज से आने बाले हजारो मरीजो को परेसानी का सामना करना पड़ता है टीकमगढ़ जिला अस्पताल में प्रतिदिन 500 से लेकर 1000 मरीजो कि ओपीडी होती है !लेकिन फिर भी यहां पर अव्यबस्थाओ का आलम बरकरार है !यहां पर मरीजो को निषुल्क जेनरिक दवायो का वितरण किया जाता है !और उनके के लिए 4 खिड़कियां बनाई गई मगर उनमे से मात्र 2 खिड़कियां ही खोली जाती है !जिससे मरिजो को घण्टो घण्टो लाइनो में लगाना पड़ता है और फिर भी सभी को दवा नही मिलपाती है!और लोगो को खाली हाथ लौटना पड़ता है !जिसकी लोगो ने कई बार शिकायत की मगर आज तक कोई दवा वितरण में कोई सुधार नही हुआ जिससे लोग परेसान है


Conclusion:टीकमगढ़ यही हाल दिव्यांगों ओर बृद्धजनो का है !जिनकी खिड़की तो बनाई गई मगर यह सभी शोपीस बनकर रह गई है !जिससे दवा लेने के लिए दिव्यांगों ओर बृद्धजनो को भी खासी मसक्कत करनी पड़ती है !उनको घण्टो घण्टो लाइनो में लगाना पड़ता फिर भी दवा नही मिलने से उनको भारी परेसानी होती है !जब इस सम्बन्ध में अस्पताल प्रबंधन से जानकारी ली गई तो उनका कहना रहा कि लोग दवा वितरण में सहयोग नही करते जिस कारण यह व्यबस्था फेल है !पहिले सभी काउंटर चालू थे और उन्होंने अपनी नाकामी जनता के ऊपर फोड़ दी और फिर बोले कि दवा वितरण का स्टाफ भी कम है लेकिन जल्द ही दवा वितरण की व्यबस्था में सुधार किया जावेगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.