ETV Bharat / state

MP Election 2023: मुरलीधर राव ने राहुल और प्रियंका गांधी को बताया साइबेरियन पक्षी, बोले- चुनाव आते ही विदेश से घूमकर आ जाते हैं

author img

By

Published : Jun 13, 2023, 11:11 PM IST

Updated : Jun 14, 2023, 12:46 PM IST

प्रिंयका गांधी के एमपी दौरे के बाद बीजेपी लगातार उन पर हमलावर है. टीकमगढ़ पहुंचे बीजेपी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने राहुल और प्रियंका गांधी को साइबेरियन पक्षी बताया है. इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रियंका गांधी का नाम लिए बिना उन्हें मौसमी हिंदू बताया था.

murali dhar rao in mp
एमपी में मुरली धर राव

मुरलीधर राव ने राहुल और प्रियंका गांधी को बताया साइबेरियन पक्षी

भोपाल। एमपी BJP के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने कांग्रेस और गांधी परिवार को लेकर एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. राव ने कांग्रेस के राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को साइबेरियन पक्षी बताया है. राव ने कहा कि चुनाव आते ही विदेशों में घूमने के बाद राहुल और प्रियंका चुनावी शंखनाद करने चले आते हैं. 2023 के आखिरी महीनों में एमपी में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसको लेकर 12 जून को प्रियंका गांधी ने जबलपुर में एक बड़ी जनसभा की. इसको कांग्रेस का चुनावी शंखनाद कहा जा रहा है. इस दौरान प्रियंका ने नर्मदा आरती भी की थी. जनसभा में प्रियंका ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला था. जिसके बाद से बीजेपी के तमाम नेता पलटवार कर रहे हैं. इससे पहले राजगढ़ के एक कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रियंका गांधी का नाम लिए बिना उन्हें मौसमी हिंदू बताया था.

7 लोगों में सिमिटी कांग्रेस: केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर 9 साल बेमिसाल अभियान के तहत भाजपा के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव मंगलवार को टीकमगढ़ पहुंचे. जहां राव ने पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी केवल 7 लोगों में सिमट कर रह गई है. राष्ट्रीय स्तर पर सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी तक पार्टी सीमित है. मध्य प्रदेश में कमलनाथ, नकुल नाथ और दिग्विजय सिंह एवं जयवर्धन सिंह तक पार्टी सिमट गई है.

Also Read

चर्चा में रहते हैं राव: एमपी के भाजपा के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. पत्रकारों से बात करने के दौरान राव ने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. इस दौरान राव ने कहा कि सीएम शिवराज और वीडी शर्मा लगातार जिलों का दौरा करते रहते हैं इसका ब्यौरा निकाल सकते हैं और कमलनाथ ने कितने दौरे किए यह भी देख लें. इस बार कांग्रेस की बुरी हार होगी.

Last Updated : Jun 14, 2023, 12:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.