ETV Bharat / state

बस मालिकों ने जिला परिवहन अधिकारी को हटाने की मांग की, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

author img

By

Published : Aug 1, 2020, 12:53 AM IST

बस मालिकों ने परिवहन अधिकारी के खिलाफ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. बस मालिकों का कहना है कि अधिकारी ऑफिस में मौजूद नहीं रहते, जिससे उनको काम करवाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

Memorandum submitted to collector
कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

टीकमगढ़। जिले के सभी बस ऑनर्स ने जिला परिवहन अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सभी लोग सड़कों पर उतर आए और कहा कि जिले के परिवहन अधिकारी अपने ऑफिस में दो महीने से नहीं बैठे, जिससे कोई काम नहीं हो पा रहा है. काम नहीं होने के चलते बस मालिकों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. परिवहन ऑफिस में दलालों का दब-दबा बढ़ता जा रहा है.

कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

ये दलाल किसानों और ड्राइविंग लाइसेंस बनावाने वालों को लूटने में लगे हैं. जिला परिवहन अधिकारी निर्मल कुमरावत पर बस ऑनर्स ने मिलीभगत का आरोप लगाया है. बस ऑनर्स ने कहा कि जब भी वे ऑफिस में फोन लगाते हैं, तो कोई फोन नहीं उठाता. जब ऑफिस जाते हैं तो अधिकारी मौके पर नहीं मिलते है. सभी बस मालिकों ने आज कलेक्टोरेट पहुंचकर RTO अधिकारी को हटाओ और दलाली बंद करवाओ के नारे लगाए.

बस मालिकों ने कलेक्टर सुभाष द्विवेदी को ज्ञापन सौंपकर अपनी परेशानी बताईं, लेकिन जब कलेक्टर ने ही सभी बस मालिकों के सामने जिला परिवहन अधिकारी को फोन लगाया तो परिवहन अधिकारी ने कलेक्टर तक का फोन रिसीव नहीं किया. बस मालिकों ने परिवहन अधिकारी पर कार्रवाई की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.