ETV Bharat / state

चौपाली बाबा ने फिर लगाई चौपाल, जनता की समस्यायों का किया समाधान

author img

By

Published : Nov 7, 2019, 9:49 PM IST

टीकमगढ लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर वीरेंद्र खटीक ने एक बार फिर चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी. वीरेंद्र खटीक को चौपाली बाबा के नाम से भी जाना जाता है.

सांसद वीरेंद्र खटिक की जन चौपाल

टीकमगढ़। चौपाली बाबा के नाम से प्रसिद्ध क्षेत्रीय सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर वीरेंद्र कुमार खटीक ने कलेक्टरेट परिसर में चौपाल लगा कर लोगों की समस्याएं सुंनी. चौपाल गुरूवार दोपहर 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चली, जिसमें कई लोग अपनी समस्या लेकर सांसद के पास पहुंचे.

सांसद वीरेंद्र खटीक की जन चौपाल

पहले वीरेंद्र खटीक की चौपाल में सैकड़ों लोग आते थे, लेकिन प्रदेस में सरकार न होने के कारण अब मात्र कुछ दर्जन लोग ही इस में शामिल होते हैं. वीरेंद्र खटीक का कहना है कि लोग चुनाव जीतने के वाद जनता को भूल अपनी कमाई करने में लग जाते और जनता से दूर हो जाते है. जिससे जनता और जनप्रतिनिधि के बीच एक खाई बन जाती है, जो नुकसान दायक होती है.

सांसद वीरेंद्र खटीक का कहना है कि चौपाल लगाने से जनता और प्रतिनिधी के बीच बेहतर संबंध स्थापित होते हैं. जनता और जनप्रतिनिधि के बीच बढ़ती दूरियों को यह चौपाल दूर करती है. उन्होंने बताया कि जब वे पहली बार सागर से सांसद बने थे तभी से लोगों से मिलकर चौपाल लगाकर मिलते हैं और उनकी समस्याओं के निराकरण की कोशिश करते हैं. चौपाल मे आए एक दिव्यांग ने बताया कि उसका पैर कट गया था और इलाज को पैसे नहीं है. जिसके बाद सांसद ने एम्स में इलाज के लिए युवक को पत्र लिखकर दिया है.

Intro:एंकर इंट्रो / टीकमगढ़ सांसद ने आज चौपाल लगाकर सुनी लोगो की समस्याये सांसद ने कहा जनता से जुड़ने बेहतर तरीका


Body:वाइट् /01 डॉक्टर वीरेंद्र खटिक सांसद टीकमगढ़ लोकसभा सीट टीकमगढ

वाइट् /02 केसव रैकवार पीड़ित जतारा

वाइस ओबर / टीकमगढ लोकसभा सीट के सांसद और चोपाली बाबा के नाम से प्रशिद्ध डॉक्टर वीरेंद्र खटिक ने आज लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए आज कलेक्टरेट परिसर में अपनी चौपाल लगाकर सुनी समस्याये यह 11 बजे से चौपाल लगाकर बेठे थे और उनकी चौपाल दोफहर 2 बजे तक चली जिसमे 25 लोग अपनी समस्याये लेकर आये हालाकि अब मध्यप्रदेश में कॉंग्रेस की सरकार बनने से चोपाली बाबा की चौपाल प्रभावित हुई है !और जहाँ इनकी चौपाल में सेकड़ो लोग आते थे और आज दर्ज़नो लोग ही सीमित कर राह गए सांसद जी का कहना रहा कि लोग चुनाव जीतने के वाद जनता को भूल जाते है !और अपनी कमाई करने में लग जाते जैसे रेत का का अबैध उत्खनन ओर पहाड़ियों चलाना जैसे तमाम काम करते है और जनता से दूर हो जाते है जिससे जनता और जनप्रतिनिधि के बीच एक खाई बनजाती है जो नुकसान दायक होती है !लेकिन में जनता से हमेसा निरन्तर सम्पर्क में रहता हूं


Conclusion:टीकमगढ़ सांसद जी का कहना रहा कि चौपाल लगाना जनता से बेहतर सम्बन्ध स्थापित होते है !और जनता और जनप्रतिनिधि के बीच बढ़ती दूरियों को यह चौपाल दूर करती है !उनका कहना रहा कि में जब पहलीवार बीना से सांसद बना था तभी से लोगो के बीच चौपाल लगाकर जनता से मिलता हु ओर लोगो की समस्याओं का निराकरण करता हु जिससे जनता से बेहतर संबाद बना रहता है !उन्होंने कहा कि आज 25 लोग अपनी समस्या लेकर आये जिसमे कई लोगो की समस्या को तो फोन पर ही अधिकारियो से बात कर निपटा दी जाती है !और बाकी की समस्यायों को खुद अधिकारीयो के पास जाकर हल करवाया जाता है !वही एक दिव्यांग ने बताया कि उसका पैर कट गया था और इलाज को पैसे नही थे लेकिन आज सांसद जी के पास आने से उन्होंने मदद कर एम्स दिल्ली को पत्र लिख दिया है जिससे अब वहा पर फ्री ने इलाज हो जावेगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.