ETV Bharat / state

Singrauli News: कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा पर BJP MLA का निशाना, बीजेपी से डरकर हार की हताशा में डूबे हैं कांग्रेसी

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 20, 2023, 11:41 AM IST

BJP MLA targeted on Congress Jan Aakrosh Yatra
कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा पर BJP MLA निशाना

कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा को लेकर सिंगरौली विधायक रामलल्लू बैस ने कहा कि ये यात्रा हंसी का पात्र है. दरअसल, कांग्रेस लगातार हार रही है. इसलिए आक्रोश कांग्रेस नेताओं में है. कांग्रेस ने सिंगरौली के विकास में रोड़े अटकाए हैं. इस बात को यहां की जनता समझती है.

कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा पर BJP MLA निशाना

सिंगरौली। भाजपा विधायक रामलल्लू बैस का कहना है कि कांग्रेस ने सिंगरौली को जिला बनने का हमेशा विरोध किया. कांग्रेसियों को शर्म आनी चाहिए जन आक्रोश यात्रा निकालने से पहले. बैस ने कहा कि जब सिंगरौली को 2008 में नया जिला बनना था तो इसका लगातार विरोध किया गया. हाई कोर्ट तक विरोध किया. शिवराज सरकार आने पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सिंगरौली को जिले का दर्जा दिया. सिंगरौली में विकास का कमल लगातार खिल रहा है.

सिंगरौली को मिली सौगातें : सिंगरौली जिले को लगातार सौगातें मिली हैं. सड़कों के साथ ही औद्योगिक इकाइयों की स्थापना से क्षेत्र का विकास हुआ है. विधायक ने कहा कि जब से सिंगरौली जिला बना, तब से चाहे वह डिग्री कॉलेज हो, आईटीआई कॉलेज हो या फिर छात्राओं का महाविद्यालय, इसके साथ जो भी सिंगरौली के लिए बेहतर हो सका इस सरकार ने किया. जब कांग्रेस की सरकार थी, तब सिंगरौली जिले में बिजली नहीं होती थी, सड़के नहीं होती थी. इस बात पर कांग्रेस पार्टी कभी आगे नहीं आती और आज इन्हें आक्रोश दिख रहा है.

ये खबरें भी पढ़ें...

कांग्रेस लगातार हार रही है : विधायक ने कहा यह जन आक्रोश यात्रा इसलिए नहीं है कि जनता में किसी तरह का आक्रोश है बल्कि कांग्रेस पार्टी लगातार चुनाव हार रही है. कांग्रेस पार्टी के नेताओं में यह आक्रोश है. इसलिए यह जन आक्रोश यात्रा निकाल रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी अगर मौका देती है तो वह पुनः चुनावी मैदान में उतरकर बड़ी जीत हासिल करेंगे. सिंगरौली के विकास में जो भी भूमिका हो सकती है, मैं करूंगा. सिंगरौली की तस्वीर बदलने में अहम भूमिका होगी. हम जो वादे करते हैं, उसे निभाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.