ETV Bharat / state

MP में हैवानियत की हदें पार, पति ने पत्नी के प्राइवेट पार्ट में डंडा डालकर उतारा मौत के घाट

author img

By

Published : Dec 22, 2022, 4:29 PM IST

Updated : Dec 22, 2022, 8:41 PM IST

मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. (Singrauli Wife murder Case) यहां एक हैवान पति ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी. चरित्र संदेह के चलते पत्नी के प्राइवेट पार्ट में डंडा डालकर उसे मौत के घाट उतार दिया. (Singrauli Hawan Pati) इसके बाद खुद आत्महत्या कर जान दे दी.

SP Office Singrauli
एसपी ऑफिस सिंगरौली

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा

सिंगरौली। जिले में हैवानियत का एक बड़ा मामला सामने आया है. यहां एक पति ने चरित्र संदेह में अपनी ही पत्नी के गुप्तांग में डंडा घुसाकर उसे मौत के घाट उतार दिया . (Singrauli Hawan Pati) घटना के दौरान पीड़ित महिला की मौके पर ही मौत हो गई. (Singrauli Wife murder Case). हैवानियत की हद पार कर पत्नी की जान लेने के बाद पति ने खुद भी आत्महत्या कर ली. घटना सिंगरौली के माडा थाना क्षेत्र के कुम्हिया गांव की है. गुरुवार की सुबह पुलिस को इस पूरे मामले की जानकारी लगी जिसके बाद थाना प्रभारी माडा नागेंद्र प्रताप सिंह दलबल सहित मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की गई.

पति ने भी की आत्महत्या: मिली जानकारी के अनुसार माडा थाना क्षेत्र के कुम्हिया ग्राम के निवासी एक व्यक्ति ने बुधवार रात अपनी पत्नी के चरित्र शक के मामले में विवाद था. जिसे लेकर गुस्साए पति ने पहले अपने पत्नी के गुप्तांग में डंडा डाल दिया जिसके महिला के मौके पर ही मौत हो गई .पुलिस ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने वाले शख्स ने भी सुसाइड कर लिया. पुलिस इस बात की जानकारी जुटाने में लगी है कि आखिर पति ने अपनी ही पत्नी के साथ इस तरह की हैवानियत क्यों की. यह पूरी घटना बुधवार की रात्रि की बताई जा रही है.

Singrauli Crime News: पति की प्रताड़ना से परेशान पत्नी ने की पति की गला रेत कर हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जांच में जुटी पुलिस: घटना की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा ने बताया कि, थाना प्रभारी माडा नागेंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए हैं. पुलिस ने दोनों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले को प्रेम प्रसंग और चरित्र शंका से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा.

Last Updated : Dec 22, 2022, 8:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.