ETV Bharat / state

सिंगरौली में जमीनी विवाद पर दो पक्षों में संघर्ष, एक युवक की मौत कई जख्मी

author img

By

Published : Nov 21, 2022, 1:33 PM IST

सारे फसाद की जड़ जर, जोरू और जमीन होते हैं. इस सच्चाई को बयां करती है सिंगरौली की घटना. जिसमें दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर जमकर लाठी, डंडे और पत्थर चले. इस संघर्ष में कई लोगों को serious injuries आईं हैं जबकि एक व्यक्ति की मौत (Death) हो गई. पुलिस अगर मौके पर नहीं पहुंचती तो इस विवाद में और भी जाने जा सकती थी. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. (Clash between 2 parties on land dispute)

clash between 2 parties on land dispute
सिंगरौली में जमीनी विवाद पर दो पक्षों में संघर्ष

सिंगरौली। एमपी के सिंगरौली जिले के जियावन थाना क्षेत्र के झखरावल में जमीनी विवाद को लेकर रविवार की दोपहर तकरीबन 12 बजे दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. इस
bloody conflict में दोनों पक्षों के लोगों को गंभीर चोटे आयी हैं. जिसमें साहू पक्ष के राजेंद्र साहू पुत्र सूरजमणि साहू उम्र 38 वर्ष की उपचार के दौरान मौत हो गयी. वहीं अन्य घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में चल रहा है. (Singrauli one youth died many injured)

Sheopur Crime News: जमीनी विवाद में दो गुटों में हुआ खूनी संघर्ष, 10 लोग घायल, दो की हालत गंभीर

जमकर चले लाठी, डंडे और पत्थरः पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के झखरावल में गत दिवस जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी, डंडे, सब्बल व पत्थर चले. इस खूनी संघर्ष में पहले पक्ष के बृजेश द्विवेदी पुत्र अखण्ड द्विवेदी, आशुतोष द्विवेदी, दद्दू साहू, रामायण साहू एवं दूसरे पक्ष के रमेश साहू, राजेंद्र साहू व प्रीती साहू सहित अन्य को गंभीर चोटे आयी हैं. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पहुंची और दोनों पक्ष को शांत कराते हुए घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवसर ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल बृजेश द्विवेदी, रामायण साहू एवं रमेश साहू को जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है. (Sticks poles and stones went fiercely)

दो सालों से चल रहा जमीनी विवादः पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर दो सालों से विवाद चल रहा था. इसी के चलते राजेंद्र साहू के द्वारा जमीन पर आलू लगाये जाने के दौरान विवाद बढ़ा और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई है. वहीं रात करीब 9 बजे राजेंद्र साहू ने दम तोड़ दिया है. दोनों पक्षों की शिकायत पर जियावन पुलिस ने भादवि की धारा 147, 148, 149, 294, 323, 506 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में जुटी हुई है. (Ground dispute going on for 2 years)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.