ETV Bharat / state

MP Sidhi बच्चे की मौत के बाद जागा प्रशासन, आदमखोर तेंदुए को वन विभाग ने पोड़ी में किया रेस्क्यू

author img

By

Published : Nov 29, 2022, 3:28 PM IST

सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र पोंडी में 4 वर्षीय बालक को आदमखोर तेंदुए ने अपना शिकार बनाया. इसके बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और तुरंत तेंदुए के पकड़ने की मांग की. साथ ही पूरे मामले को लेकर के धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम एवं जनपद अध्यक्ष श्यामवती सिंह द्वारा तेदुए को रेस्क्यू करने (Rescues aadamkhor leopard) करने की बात भी कही थी. मंगलवार को तेंदुए को पकड़ लिया गया.

aadamkhor leopard in Podi
MP Sidhi बच्चे की मौत के बाद जागा प्रशासन

सीधी। सीधी कलेक्टर साकेत मालवीय ने कहा था कि हम तत्काल तेंदुए को पकड़ने के लिए टीम गठित करेंगे. उस आदमखोर तेंदुए को पकड़ेंगे. घटना के दूसरे दिन कलेक्टर के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी वहां पहुंचे और आर्थिक सहायता राशि सौपी. वहीं मामले पर वन विभाग के डीएफओ क्षितिज कुमार ने तुरंत वन विभाग की टीम गठित की. टीम द्वारा आदमखोर तेंदुए को रेस्क्यू करके इसे दूसरे इलाके पर शिफ्ट करने की प्रक्रिया की कार्रवाई की जा रही है.

aadamkhor leopard in Podi
MP Sidhi बच्चे की मौत के बाद जागा प्रशासन

आदमखोर तेंदुए से भिड़ गई मां, पांच साल की बेटी को मौत के जबड़े से बचाया

पकड़ा गया आदमखोर तेंदुआ : वन विभाग के डीएफओ क्षितिज कुमार ने बताया कि मंगलवार को सुबह ग्रामीणों की मदद से व वन विभाग की टीम ने अथक प्रयास करके आदमखोर तेंदुए को पकड़ लिया है. जिसे सुरक्षित जंगलों के बीच छोड़ दिया जाएगा. जहां ग्रामीणों की आवाजाही नहीं होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.