ETV Bharat / state

शिवपुरी पहुंचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, कहा- जल्द बनेगा लुकवासा-अटरूनी मार्ग पर अंडरब्रिज

author img

By

Published : Sep 6, 2020, 5:12 PM IST

Union Agriculture and Farmers Welfare Minister Narendra Singh Tomar
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर

शिवपुरी पहुंचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का स्थानीय विधायक और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इस मौके पर कोलारस विधायक वीरेन्द्र सिंह रघुवंशी ने लुकवासा-अटरूनी मार्ग पर रेलवे अंडर ब्रिज बनाने के संबंध में केन्द्रीय मंत्री तोमर को जानकारी दी. पढ़िए पूरी खबर...

शिवपुरी। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर शिवपुरी पहुंचे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री का स्थानीय विधायक और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इस दौरान कोलारस विधायक वीरेन्द्र सिंह रघुवंशी ने लुकवासा-अटरूनी मार्ग पर रेलवे अंडर ब्रिज बनाने के संबंध में केन्द्रीय मंत्री तोमर को जानकारी दी. इसके लिए पत्र भी दिया.

इसके बाद नरेंद्र सिंह तोमर ने शिवपुरी जिले के महाप्रबंधक मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण को हर हाल में अंडरब्रिज स्वीक्रत कराने के निर्देश दिए हैं. चूंकि अंडरब्रिज एक तकनीकी समस्या है, जो 12 सालों से उलझी है.

कोलारस-परगने के लुकवासा कस्बे से निकली प्रधानमंत्री ग्राम योजना की सड़क मध्यप्रदेश को सीधा राजस्थान से जोड़ती है, जिसका निर्माण 12 साल पहले किया गया था. ग्राम अटरूनी से निकली सड़क पर रेलवे ट्रेक के कारण नीचे एक पुलिया का निर्माण कराया गया था, जो कि महज पानी निकासी का काम कर रही है. बारिश में यह पुलिया पूर्ण रूप से पानी भर जाने से राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन जाती है. जिसके चलते राहगीरों को अपने घरों की ओर पहुंचने में लंबा चक्कर काटना पड़ता है.

कोलारस विधानसभा में ढाई साल पहले सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंच से अंडरब्रिज बनाए जाने की घोषणा भी कर चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है.

बुधवार को क्षेत्रिय विधायक वीरेन्द्र सिंह रघुवंशी ने केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को पत्र देकर ढ़ाई करोड़ रूपये स्वीकृत कराकर जल्द ही अंडरब्रिज बनाए जाने की मांग की है, जिस पर मंत्री तोमर ने समस्या का समाधान कराए जाने का आश्वासन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.