ETV Bharat / state

Shivpuri News: BJP प्रत्याशी सुरेश धाकड़ राठखेड़ा को ग्रामीणों ने घेरा, सड़क की समस्या को लेकर खूब सुनाईं खरी-खोटी

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 27, 2023, 11:37 AM IST

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर जनता के बीच वोट मांगने पहुंच रहे प्रत्याशियों को कई जगह जनता के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. इसी तरह का मामला शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा क्षेत्र से सामने आया है. जहां बीजेपी प्रत्याशी व राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा को ग्रामीणों की नाराजगी का सामना करना पड़ा.

Villagers surrounded BJP candidate Suresh Dhakad
BJP प्रत्याशी सुरेश धाकड़ राठखेड़ा को ग्रामीणों ने घेरा

BJP प्रत्याशी सुरेश धाकड़ राठखेड़ा को ग्रामीणों ने घेरा

शिवपुरी। गुरुवार को राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा पोहरी विधानसभा क्षेत्र के सकतपुर गांव में वोट मांगने पहुंचे. जहां स्कूल और सड़क की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने राज्यमंत्री को घेर लिया और जमकर खरी-खोटी सुनाई. ग्रामीणों ने राज्यमंत्री से कहा कि विधायक बनने के बाद आप 5 साल में अब आए हो. पिछले चुनाव में आपने गांव में स्कूल और सड़क बनाने का वादा किया था, लेकिन आपका यह वादा 5 साल गुजर जाने के बाद भी पूरा नहीं हो पाया. ग्रामीणों के तेवर देखकर सुरेश धाकड़ के होश उड़ गए.

राज्यमंत्री समझाते रहे, ग्रामीण गुस्साते रहे : ग्रामीणों ने राज्यमंत्री से कहा कि गांव में स्कूल नहीं होने से गांव के बच्चे बेर तोड़ते फिर रहे हैं और आपको इसकी कोई चिंता नहीं है. ग्रामीणों द्वारा राज्यमंत्री के विरोध की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि विरोध कर रहे ग्रामीणों से राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा कहते रहे कि अबकी बार और मुझे विधायक बनाओं, मैं रोड बनवाऊंगा. आपकी समस्याओं को पूरी तरीके से हल कर देंगे. उन्होंने कहा कि इस प्रकार का विरोध करना ठीक नहीं.

ये खबरें भी पढ़ें...

अलीराजपुर के नानपुर में ग्रामीण परेशान : अलीराजपुर जिले के नानपुर ग्राम पंचायत में मुख्य मार्ग पर खस्ताहाल सड़क 5 साल बाद भी नहीं बन पाई है. जबकि इसका भूमिपूजन काफी पहले हो चुका है. इसी मामले को लेकर ग्रामीणों ने नानपुर सरपंच सकरी समरथ सिंह मोर्य से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि मुख्य मार्ग की यह सड़क 4 माह पहले खोद के रख दी गई. नालियों के निर्माण कार्य करने की वजह से सभी दुकानों के ओटले तोड़ दिए गए हैं. छोटे बच्चे भी गिरने से चोटिल हो रहे हैं. वहीं गलियों में गिट्टी रेत पड़ी रहने से व्यापार ठप हो रहा है. दुकानदार संजय वाणी, मनीष वाणी, संजय माली, रमेश कोर्सिया, गोलू वाणी, नितेश विकी राठौड़, लक्की मुकेश वाणी, बबलू सोनी, इकबाल राज, हुजैफा राज सहित कई लोगों ने सरपंच से शीघ्र काम पूरा कराने की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.