ETV Bharat / state

Shivpuri News: जिला शिक्षा अधिकारी हुए निलंबित, शिक्षिका से बात करने का ऑडियो हुआ था वायरल

author img

By

Published : Oct 24, 2022, 2:18 PM IST

Updated : Oct 24, 2022, 2:57 PM IST

शिवपुरी के जिला शिक्षा अधिकारी का बीते दिए एक ऑडियो वायरल हुआ था. जिसमें वे एक शिक्षिका से ट्रांसफर को लेकर अमर्यादित बात कर रहे थे. वायरल ऑडियो की खबर मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंच गई थी. जिसके बाद लोक शिक्षण संचालनालय ने दीवाली के दिन निलंबन का आदेश जारी कर दिया है. (Shivpuri news) (district education officer audio viral) (public directorate suspended deo) (deo conversation with teacher audio viral)

Shivpuri News
जिला शिक्षा अधिकारी हुए निलंबित

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के जिला शिक्षा अधिकारी संजय श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया गया है. लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा दीपावली की छुट्टी के दिन निलंबन का आदेश जारी किया है. क्योंकि डीईओ का एक ऑडियो वायरल हो गया था और मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंच गया था. शाम को ही सुनिश्चित हो गया था कि संजय श्रीवास्तव को सस्पेंड कर दिया जाएगा. सुबह सबसे पहले निलंबन आदेश जारी किया गया. (Shivpuri news) (district education officer audio viral) (public directorate suspended deo) (deo conversation with teacher audio viral)

ये है मामला: दरअसल रविवार को शिवपुरी के जिला शिक्षा अधिकारी संजय श्रीवास्तव का एक शिक्षिका से ट्रांसफर को लेकर अमर्यादित बातचीत करने का ऑडियो वायरल हो गया था. इसमें वह शिक्षिका से ट्रांसफर संबंधी बातचीत में रंगीन बातें कर रहे थे. शिक्षिका से डीईओ बातचीत में कहते हैं कि मेरी प्यारी, मैं तेरे लिए खुद फोन कराता, तू मुझे बहुत अच्छी लगती है. सोशल मीडिया पर शिक्षिका से बातचीत का यह ऑडियो वायरल हुआ है.ऑडियो में डीईओ कह रहे हैं कि तुम्हे फ्रेंड बनाया है, इकलौती हो, आपसे बात करता हूं. कई तरह की लेडीज मुझे तुम पसंद आई, इससे बात कर सकते हैं. स्मार्ट हो, अच्छी भी लगती हो और बात को भी समझती हो. चाय, कॉफी और कोल्डड्रिंक का ऑफर करने के बाद पूछा कि कौन सी दाल पसंद है. शिक्षिका ने पांचों में कोई भी दाल कहा तो डीईओ ने कहा कि पांचों को मिलाकर बना देता हूं.इस ऑडियो में शिक्षिका से प्यार भरी बातें करते हुए घर पर चाय से लेकर खाना खिलाने और पीतांबरा माई के वीआईपी दर्शन कराने तक का न्यौता दिया जा रहा है.

Shivpuri News
आदेश पत्र की कॉपी

Rewa Attack on CEO भाजपा विधायक और जनपद सीईओ की तू तू मैं मैं का ऑडियो वायरल, जानें सीईओ पर हुए हमले की क्या थी वजह

शिक्षिका से कहा कि मैं दिल से सहेली बनाता हूं, वैसे बनाता ही नहीं हूं. शिक्षा विभाग में ट्रांसफर को लेकर डीईओ द्वारा कलेक्टर से लेकर मंत्री की बातें और चपरासी तक के ट्रांसफर के बारे में कहा.डीईओ और शिक्षिका के वायरल ऑडियो में ट्रांसफर को लेकर मंत्री का नाम आते ही जिला मुख्यालय से लेकर प्रदेश भर में हड़कंप मच गया था. डीईओ और शिक्षिका का ऑडियो वायरल मामले में आशिक मिजाज डीईओ को निलंबित कर दिया गया है.

कुछ समय बाद रिटायर होने वाले हैं डीईओ: शिवपुरी के शिक्षा विभाग के पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी संजय श्रीवास्तव शिवपुरी के ही रहने वाले हैं. कुछ समय बाद ही वे रिटायर होने वाले हैं. डीईओ ने इस ऑडियो के वायरल होने के बाद अपनी सफाई में कहा है कि सोशल मीडिया पर जो ऑडियो वायरल हो रहा है, उसमें किसी ने मेरी मिमिक्री की है. कोई मुझे बदनाम करने की साजिश की जा रही है. ऑडियो से संबंधित मेरी किसी भी शिक्षिका से कोई बातचीत नहीं हुई है. (Shivpuri news) (district education officer audio viral) (public directorate suspended deo) (deo conversation with teacher audio viral)

( ईटीवी भारत इस वायरल ऑडियो की बातों की पुष्टि नहीं करता है)

Last Updated : Oct 24, 2022, 2:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.