ETV Bharat / state

Shivpuri Loot case: दिवाली मनाने जा रही महिला के साथ लूट, पीड़ित पक्ष ने बदमाशों को पकड़कर किया पुलिस के हवाले

author img

By

Published : Oct 25, 2022, 10:55 AM IST

शिवपुरी से दीपावली त्योहार मनाने देवर के साथ जा रही एक महिला के साथ 3 बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. बताया गया कि, बदमाशों ने देवर की कनपटी पर कट्टा अड़ाकर लगभग 4 लाख से अधिक के गहने की लूट की था. हालांकि, पीड़ित ने दो बदमाशों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. (Shivpuri Jewelery Robbed) (Shivpuri Loot case)

Shivpuri Loot case
शिवपुरी लूट केस

शिवपुरी। जिले के करैरा थाना क्षेत्र में बाइक पर जा रहे देवर-भाभी के साथ तीन बाइक सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. इसकी शिकायत करैरा थाने में दर्ज कराई गई है. करैरा थाना पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी ही थी कि, वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को मंगलवार सुबह पीड़ित पक्ष ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस दोनों संधिग्ध आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है. (Shivpuri Jewelery Robbed) (Shivpuri Loot case)

Shivpuri Loot case
शिवपुरी लूट केस

ये है मामला: जानकारी के अनुसार दीपू सिसोदिया अपनी भाभी निम्मीराजा के साथ शिवपुरी से अपने गांव सिलरा वापस लौट रहा था. बेरखेड़ा चौराहे के नीचे काली पहाड़ी पुलिया पर पीछे से आई तेज रफ्तार पल्सर बाइक पर 3 लोग सवार थे. गाड़ी को रोककर कट्टा लगा दिया और मारपीट की गई. इसके बाद दो लुटेरों ने भाभी के बैग में रखे सोने चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए.

MP Chhindwara Loot : देर रात घर में लूटने के लिए घुसे लुटेरे, परिवार को गन प्वाइंट पर लिया, मिले केवल डेढ़ हजार नगद

दो आरोपी गिरफ्तार: दीपू के मुताबिक, बाइक सवार बदमाश काफी देर से पीछा कर रहे थे. जब गड्ढे वाली रोड़ आई तो बदमाशों ने उसकी बाइक के आगे बाइक लगाकर कट्टे की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दे दिया. इसकी शिकायत पीड़ित के द्वारा करैरा थाने में पहुंचकर दर्ज कराई गई. पुलिस ने तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों पकड़े गए दो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है. एक की तलाश शुरू है. (Shivpuri Jewelery Robbed) (Shivpuri Loot case)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.