ETV Bharat / state

MP Shivpuri माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने वाले पर्वतारोही दल का कलेक्टर ने बढ़ाया हौसला

author img

By

Published : Dec 27, 2022, 4:48 PM IST

Collector encouraged mountaineering team
माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने वाले पर्वतारोही दल का कलेक्टर ने बढ़ाया हौसला

एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने (Hoisted Tiranga Mount Everest) और 11 देशों में 4 लाख 35 हजार किलोमीटर पैदल यात्रा करने वाले पर्वतारोहियों का दल भिंड, मुरैना ग्वालियर, दतिया जिले की यात्रा करके सोमवार को शिवपुरी जिले में पहुंचा. दल ने कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह से मुलाकात कर पर्यावरण एवं सामाजिक सुधार के संदेशों को लेकर चर्चा की. कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने दल के सदस्यों के अदम्य साहस और कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए किया जा रहे कार्यों की प्रशंसा की.

शिवपुरी। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने पर्वतारोही दल के सदस्यों से पर्यावरण सुरक्षा के लिए विभिन्न राज्यों एवं देशों में किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली. उन्होंने युवाओं को सदेश देने के लिए पदैल यात्रा के माध्यम से संपर्क करने की सोच की सराहना की. पर्वतारोहियों ने बताया कि देवभूमि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा से हरिद्वार के रास्ते वे राजस्थान के समस्त जनपदों की यात्रा करके यहां पहुंचे हैं.

दल के कार्यक्रमों को सराहा : दल के सदस्यों द्वारा सड़क सुरक्षा, बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ, नशा मुक्ति सहित अन्य जागरूक कार्यक्रमों के बारे में यात्रा के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में लोगों से सीधा संवाद कर प्रचार-प्रसार किया गया. पर्वतारोही दल के लीडर अवध बिहारी लाल ने बताया कि वे उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले के दोहरारा गांव निवासी हैं. 30 जुलाई 1980 में लखीमपुर में आई बाढ़ में उनका पूरा परिवार खत्म हो गया था. उस समय वे 13 वर्ष के थे. इस दौरान वे तीन दिन तक पेड़ पर बैठे रहे थे. तब सेना के हेलीकॉप्टर से आए जवानों ने उनकी जान बचाई.

पर्यावरण संरक्षण ही लक्ष्य : इसके बाद अवध बिहारी लाल ने पर्यावरण संरक्षण को अपने जीवन का लक्ष्य मान लिया तथा उसी समय से पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करने घर से निकल गए. दल के सदस्य लखनऊ के जितेन्द्र प्रताप ने बताया कि अवध बिहारी लाल के साथ वह 11 वर्ष की आयु में में जुड़े थे. उन्होंने बताया कि भारत सहित अन्य 11 देशों की पैदल यात्रा कर 14 करोड़ 50 लाख पौधे लगाए जा चुके हैं. उनके दल में महेन्द्र प्रताप और गोविंदनंद, विजय शंकर सहित 20 सदस्य हैं. उन्होंने बताया कि सभी सदस्यों ने देहदान कर रखा है.

सतना के रत्नेश पांडेय ने रचा कीर्तिमान, माउंट किलिमंजारो किया फतह

सरसों की फसल रातोंरात चोरी : शिवपुरी जिले के इंदार थाना क्षेत्र के ग्राम खतोरा में एक किसान के खेत में फसल चोरी का एक अजीब मामला सामने आया है. खेत में खड़ी फसल को ही चोरी कर लिया गया. मामला इंदार थाना क्षेत्र के ग्राम खतोरा का है, जहां किसान चंद्रशेखर यादव पुत्र दानवीर यादव का आरोप है कि उसके खेत से करीब 4 से 5 बीघा जमीन से सरसों की फसल को ही किसी अज्ञात व्यक्ति ने काट ली है. पीड़ित किसान को जानकारी उस समय हुई जब वह खेत पर फसल देखने के लिए वह अपने खेत पहुंचा तो उसने देखा कि उसकी फसल गायब है. किसान ने आवेदन देकर फसल चोरी की शिकायत इंदार थाने में दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.