ETV Bharat / state

MP Corona Omicron Alert: स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी बोले- स्थिति फिलहाल नियंत्रण में, लेकिन सावधान रहें लोग

author img

By

Published : Dec 5, 2021, 4:34 PM IST

MP Corona Omicron Alert: मध्य प्रदेश में बीते दिनों कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ी है. प्रदेश की सरकार अलर्ट है.वहीं सूबे के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी (health minister prabhuram chaudhary on corona) ने कहा है कि फिलहाल हालात हमारे काबू में हैं, और आनेवाले समय में हमें सतर्क रहने की जरूरत है.

MP Corona Omicron Alert
स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी

शिवपुरी। (MP Corona update) मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले बीते दिनों बढ़े हैं. तीसरी आहट के बीच शिवराज सरकार भी अलर्ट है. वहीं शिवपुरी में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा कि राज्य में फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है, लेकिन लोगों को अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है. साथ उन्होंने दावा कि कोरोना से लड़ने के लिए सरकार ने पूरी तैयारी कर रखी है.

VIDEO: मैं वैक्सीन नहीं लगाऊंगा चाहे गोली मारो या फांसी चढ़ा दो... बुजुर्ग ने जमकर काटा बवाल

कोरोना गाइडलाइन (MP Corona Guideline) का करें पालन- स्वास्थ्य मंत्री

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी (health minister prabhuram chaudhary on corona) ने शिवपुरी में बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अब तक प्रदेश में स्थिति कंट्रोल में है, लेकिन पिछले एक हफ्ते में भोपाल, इंदौर जैसे शहरों में कोरोना के केस बढ़े हैं. ऐसे में हमें बेहद सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि मास्क लगा कर रखें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

'ऑक्सीजन प्लांट और बेड तैयार' (MP Oxygen plant ready for corona)
मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कोरोना की तैयारियों पर अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि हमने कोरोना से लड़ने के लिए ऑक्सीजन प्लांट तैयार करवा लिए हैं और 1 दिसंबर से उनकी टेस्टिंग भी कराई जा रही है. उनके अनुसार थोड़े-बहुत जो प्लांट तैयार नहीं हैं, उन्हें भी जल्द तैयार करवा लिया जाएगा. प्रभुराम चौधरी के अनुसार, सभी अस्पतालों में बेड व ऑक्सीजन की तैयारी हैं.

सीहोर कलेक्टर का नया अंदाज ! टीचर बन यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों के दिए टिप्स

'जरूरत पड़ी तो खोलेंगे नई लैब'
मप्र सरकार द्वारा कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ाने की बात कही जा रही है, लेकिन प्रदेश में टेस्ट्स की रिपोर्टिंग के लिए लैब कम होने के प्रश्न पर स्वास्थ्य मंत्री का कहना था कि हमारे मेडिकल कॉलेज लगातार टेस्ट रिपोर्ट देने का प्रयास कर रहे हैं. हम टेस्ट की संख्या बढ़ा रहे हैं अगर लैब की जरूरत पड़ी तो लैब भी बढ़ाए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.