ETV Bharat / state

विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों को लेकर हुई बीजेपी युवा मोर्चा की बैठक

author img

By

Published : Sep 4, 2020, 12:23 AM IST

शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा युवा मोर्चा की बैठक गुरूवार को पोहरी की राधा कृष्ण वाटिका में आयोजित की गई.

Shivpuri bjp meet
विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा युवा मोर्चा की बैठक आयोजित

शिवपुरी। पोहरी विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा युवा मोर्चा की बैठक गुरूवार को पोहरी की राधा कृष्ण वाटिका में आयोजित की गई. बैठक का शुभारंभ पं. दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजमाता विजयाराजे सिंधिया के चित्रों पर माल्यार्पण कर किया गया.

बैठक में युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा मोर्चा ही भारतीय जनता पार्टी की रीढ़ की हड्‌डी का काम करता है. युवा ऊर्जा के केंद्र होते हैं, युवा जोश जिस तरफ चलता है उस तरफ परिणाम निकलते हैं और विजय मिलती है. उपचुनाव में इस विजयी रथ को दौड़ाने का काम युवा मोर्चा करेगा.

बैठक में युवा मोर्चा के सभी पदाधिकारियों ने उपचुनाव को जिताने का संकल्प लिया. युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान ने आगामी कार्यक्रम के बारे में बताया. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि वह लोगों के घर-घर जाकर उन्हें केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे.

बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष राजू वाथम, भाजपा मंडल अध्यक्ष पोहरी आशुतोष जैमिनी, युवा मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य और विधानसभा प्रभारी गोलू व्यास आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.