ETV Bharat / state

बर्ड फ्लू! 24 से अधिक पक्षियों की मौत, भोपाल भेजे गए सैंपल

author img

By

Published : Aug 11, 2021, 8:43 PM IST

Death of more than 24 birds
24 से अधिक पक्षियों की मौत

शिवपुरी में एक बार फिर बर्ड फ्लू का खतरा सताने लगा है, यहां एक साथ 24 पक्षियों की मौत हो गई, जिससे इलाके में दहशत का माहौल, वहीं प्रशासन की टीम ने पक्षियों के सैंपल भोपाल भेजे हैं.

शिवपुरी। जिले में बर्ड फ्लू फैलने के संकेत मिल रहे हैं, शिवपुरी जिले के बदरवास ब्लॉक के हथनापुर गांव में लगभग 24 से भी अधिक गौरैया पक्षियों की मौत हो गई. जिसे देखकर ग्रामीणों में दहशत है, ग्रामीणों के मुताबिक पेड़ पर बैठी गौरैया धीरे-धीरे नीचे गिरने लगी, जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया.

24 से ज्यादा पक्षियों की मौत

ग्रामीणों की सूचना पर पशु चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मृत पक्षियों का सैंपल कलेक्ट दिया, जिन्हें जांच के लिए भोपाल भेजा गया है, बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए मृत पक्षियों को पोस्टमॉर्टम के लिए भोपाल रिसर्च सेंटर भेजा गया है.

रायसेन में पक्षियों की मौत का सिलसिला जारी, इलाके में दहशत

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी, फिलहाल पक्षियों की मौत के बाद प्रशासन अलर्ट पर है, पूरे इलाके में हालात की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.