ETV Bharat / state

उज्जैन लोकायुक्त के डीएसपी पर रिश्वतखोरी का आरोप, एसपी ने दिए जांच के आदेश

author img

By

Published : Jan 16, 2020, 12:03 PM IST

शाजापुर जिले में एक ग्राम सेवक के खिलाफ शिकायत लेकर लोकायुक्त के पास पहुंचे फरियादी ने अब लोकायुक्त SP ने लोकायुक्त के DSP की शिकायत करते हुए भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.

District Panchayat Shujalpur
जनपद पंचायत शुजालपुर

शाजापुर। जिले के शुजालपुर में लोकायुक्त DSP शैलेंद्र सिंह ठाकुर के खिलाफ शिकायत के बाद उज्जैन लोकायुक्त पुलिस सवालों के घेरे में आ गई है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऑडियो ने लोकायुक्त पुलिस पर सवाल खड़े कर दिए हैं. आरोप है कि लोकायुक्त पुलिस आवेदन वापस लेने के लिए फरियादी पर दबाव बना रही है. फरियादी ने उज्जैन लोकायुक्त के DSP शैलेन्द्र सिंह ठाकुर के खिलाफ आवेदन दिया है. लोकायुक्त SP ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.

लोकायुक्त डीएसपी पर रिश्वतखोरी का आरोप


जामनेर गांव के रहने वाले कमल सिंह मालवीय ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जनपद पंचायत शुजालपुर में आवेदन किया था, जिसकी स्वीकृति के लिए ग्राम सेवक मुकेश चोपड़ा ने कमल से 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. आवेदक ने किश्तों में 8 हजार रुपए दे चुका था, शेष राशी के लिए ग्राम सेवक दबाव बनाने लगा, तो कमल ने उज्जैन लोकायुक्त पुलिस से मामले की शिकायत की. लोकायुक्त पुलिस ने ट्रैप करने के लिए योजना बनाकर एक टेप रिकॉर्डर के माध्यम से ग्राम सेवक की आवाज कमल से रिकॉर्ड करवा ली. DSP ने भ्रष्टाचार की सभी हदें पार करते हुए आरोपी बाबू से ही सेटिंग कर ली और मामला दबाने के लिए मोटी रकम की मांग की.


फरियादी का कहना है की, DSP ने रिकॉर्ड की गई आवाज भी खुद आरोपी को ही सुना दी और कार्रवाई ना करने के लिए मोटी रिश्वत मांगी, फरियादी न्याय के लिए गुहार लगाता रहा है, लेकिन लोकायुक्त DSP शैलेन्द्र सिंह ने फरियादी को आवेदन वापस लेने के लिए कह दिया, तो वो और भी परेशान हो गया. फरियादी ने उज्जैन लोकायुक्त DSP की फोन कॉल्स रिकॉर्ड करके पूरे मामले की शिकायत लोकायुक्त SP से कर दी.


फरियादी ने DSP के भ्रष्टाचार पर कार्रवाई करने की मांग की, हालांकि लोकायुक्त SP ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.

Intro:शाजापुर उज्जैन लोकायुक्त के डी एसपी पर रिश्वत का आरोप



Body:शाजापुर जिले के शुजालपुर यदि कोई भ्रष्टाचार से पीड़ित हो तो उसके लिए लोकायुक्त में शिकायत की जा सकती है लेकिन यदि लोकायुक्त पुलिस ही भ्रष्ट हो जाए तो फरयादी कहाँ जाए | ऐसा ही एक मामला सामने आया है | उज्जैन लोकायुक्त पुलिस सवालों के घेरे में आ गई है | सोशल मीडिया पर वायरल हुए आडियों के कारण लोकायुक्त पुलिस पर ही सवाल खड़े हो गए है | आरोप लगे है की लोकायुक्त पुलिस आरोपी से मिली और आवेदन वापस लेने के लिए फरयादी पर दबाव बनाया जा रहा है | फरियादी ने उज्जैन लोकायुक्त डी एस पी शैलेन्द्र सिंह ठाकुर के खिलाफ आवेदन दिया है | वहीँ लोकायुक्त एसपी ने मामले की जाँच के आदेश दे दिए है |



Conclusion:शाजापुर जिले के शुजालपुत उज्जैन में लोकायुक्त पुलिस का संभागीय कार्यालय है | यहाँ संभाग भर के सभी जिलो के भ्रष्टाचार से पीड़ित फरयादी शिकायत करते है | उज्जैन के पास शाजापुर जिले के जामनेर गाँव के रहने वाले कमल सिंह मालवीय ने मकान बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जनपद पंचायत शुजालपुर में आवेदन किया | कमल सिंह मालवीय गाँव-गाँव जाकर फेरी लगाते है और कपडे बेचने का काम करते है | आवेदन स्वीकृति के लिए जनपद पंचायत में बैठे भ्रष्ट ग्राम सेवक मुकेश चोपड़ा ने आवेदक कमल सिंह से 15 हजार रुपए रिश्वत मांगी तो आवेदक ने किश्तों में 08 हजार रुपए भी दे दिए बावजूद शेष राशी के लिए ग्राम सेवक दबाव बनाता रहा | परेशान होकर फरयादी उज्जैन लोकायुक्त पुलिस के पास पहुंचा तो लोकायुक्त पुलिस ने ट्रेप करने के लिए योजना बनाकर एक टेप रिकॉर्डर के माध्यम से भ्रष्ट बाबु की आवाज रिकॉर्ड करवा ली | आगे की कार्यवाही के लिए अब मामला उज्जैन लोकायुक्त डीएसपी शेलेन्द्र सिंह के पास पहुंचा तो डीएसपी साहब ने भ्रष्टाचार की सभी हदे पार करते हुए आरोपी बाबु से ही सेटिंग कर ली और मामला दबाने के लिए मोटी रकम की मांग की | फरयादी का कहना है की डीएसपी ने तो आरोपी की ट्रेप की गई आवाज भी खुद आरोपी को ही सुना दी और कार्यवाही ना करने के लिए मोटी रिश्वत मांगी| अब भ्रष्ट ग्राम सेवक फरयादी पर तरह तरह से दबाव बना रहा है | वहीँ फरयादी न्याय के लिए गुहार लगाता रहा लेकिन जब लोकायुक्त डीएसपी शेलेन्द्र सिंह ने फरयादी को आवेदन वापस लेने के लिए कहा तो वह पूरी तरह टूट गया परन्तु उसने हार नहीं मानी और लोकायुक्त डीएसपी की ही आवाजे रिकार्ड करना शुरू कर दी | हालां की डीएसपी इतने शातिर निकले की वे अक्सर फरयादी से वाट्सएप पर कॉल करने को कहा करते थे ताकि रिकार्डिंग नहीं हो सके | फिर भी फरयादी भ्रष्ट डीएसपी की कई बार रिकार्डिंग करने में सफल रहा |

फरयादी ने अब लोकायुक्त एस पी को आवेदन दिया और डीएसपी के भ्रष्टाचार पर कार्यवाही करने की मांग की | हालां की लोकायुक्त एस पी ने मामले की जाँच के आदेश दे दिए है | वहीँ फरियादी का कहना है की उस पर काफी दबाव बनाया जा रहा है जिससे वह परेशान होकर आत्महत्या के लिए मजबूर है | अब देखना है की भ्रष्ट बाबु मुकेश चोपड़ा और डीएसपी के खिलाफ कोई कार्यवाही होगी या मामला ठंडे बस्ते में चला जाएगा |



बाइट -- राजेश कुमार मिश्र -- एस पी, लोकायुक्त

बाइट – कमल सिंह मालवीय – फरयादी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.