ETV Bharat / state

कालीसिंध नदी में डूबा युवक, नाव पलटने से हुआ हादसा

author img

By

Published : Sep 15, 2020, 2:16 PM IST

शाजापुर जिले के मोहन बड़ोदिया थाना क्षेत्र में मछली पकड़ने गए दो युवक नदी में बह गए, जिसमें से एक युवक तैरकर किनारे आ गया, लेकिन एक का शव अभी तक नहीं मिला है. SDRF की टीम घंटों से उसके रेस्क्यू की कोशिश कर रही है.

कालीसिंध नदी में डूबा व्यक्ति
कालीसिंध नदी में डूबा व्यक्ति

शाजापुर। जिले के मोहन बड़ोदिया थाना क्षेत्र में कालीसिंध नदी में एक व्यक्ति डूब गया, SDRF की टीम द्वारा पिछले 6 घंटों से रेस्क्यू किया जा रहा है, लेकिन अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है.

कालीसिंध नदी में डूबा व्यक्ति
कालीसिंध नदी में डूबा व्यक्ति

मोहन बड़ोदिया तहसील के ग्राम करजू के समीपस्थ कालीसिंध नदी में दो व्यक्ति मछली पकड़ने गए थे, इसी दौरान उनकी नाव पलट गई और हादसा हो गया, एक व्यक्ति तैरकर किनारे पर आ गया, जबकि दूसरे का अभी तक कोई पता नहीं है, इसकी सूचना मोहन बडोदिया पुलिस को दी गई.

SDRF की टीम में प्रीतम सिंह, प्रेम सिंह, शुभम, शुभम नागर, अर्जुन सिंह और लोकेंद्र द्वारा बहते पानी में लगातार उक्त व्यक्ति को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन 6 घंटे हो गए हैं अभी तक व्यक्ति की तलाश नहीं हो पाई.

मौके पर मोमन बड़ोदिया के थाना प्रभारी दीपेश व्यास सहित प्रशासनिक अमला पहुंचा है. अभी भी एक मछुआरे को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है, सूचना मिलने पर आस पड़ोस के गांव के लोग भी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए हैं, जिन्हें पुलिस और प्रशासन के द्वारा तालाब से दूर किया जा रहा है, ताकि दूसरी कोई घटना ना हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.