ETV Bharat / state

कलेक्टर दिनेश जैन ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, दिये ये निर्देश

author img

By

Published : Oct 30, 2020, 10:12 PM IST

शाजापुर कलेक्टर ने मरीजों के अटेंडर्स का सामान सुरक्षित रहे, इसके लिए कलेक्टर ने दीवार पर छोटे-छोटे सेल्फ बनाकर उसमें सामान रखने की सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए. कलेक्टर जिला अस्पताल में निरीक्षण के लिए पहुंचे थे.

Surprise inspection of district hospital
जिला अस्पाताल का औचक निरीक्षण

शाजापुर। कलेक्टर दिनेश जैन ने जिला अस्पताल का आकास्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर ने मरीजों के अटेंडर्स का सामान सुरक्षित रहे, इसके लिए कलेक्टर ने दीवार पर छोटे-छोटे सेल्फ बनाकर उसमें सामान रखने की सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए. अस्पताल में भर्ती मरीजों की देखभाल करने आने वाले अटेंडर के सामान को व्यवस्थित रखने के लिए दीवार पर सेल्फ बनवाने के निर्देश दिए. उक्त निर्देश कलेक्टर ने शुक्रवार को जिला अस्पताल के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान दिए है.

जिला अस्पताल के प्रसूति वार्ड के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने पाया कि मरीजों के अटेंडर्स द्वारा सामान पोटली बांध-बांधकर यहां-वहां रखा जा रहा है. इससे अस्पताल की सुंदरता तो खराब हो ही रही है, साथ ही मरीजों के अटेंडर्स का सामान भी सुरक्षित नहीं है. निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने ट्रामा सेंटर की बाउंड्रीवाल का निर्माण शीघ्र पूरा करने तथा पुलिस लाईन तरफ अस्थायी गेट बनाने, ट्रामा सेंटर में अव्यवस्थित पार्किंग को सही करने, ट्रामा सेंटर का बकाया निर्माण शीघ्र पूरा करने अस्पताल में नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है.

सड़क के चौड़ीकरण का प्लान तैयार करें

इसी तरह जिला चिकित्सालय में बनी गांधी धर्मशाला की मरम्मत कराकर इसे उपयोगी बनाने, अस्पताल परिसर के पुराने कुएं की साफ-सफाई करवाकर पानी उपयोग में लेने, मलेरिया कार्यालय को अन्य स्थान देकर भवन आयुष कार्यालय के लिए रिक्त करने के निर्देश दिए हैं. वहीं ट्रामा सेंटर से मुख्य मार्ग को जोडने वाली सड़क के चौड़ीकरण का प्लान बनाकर काम शीघ्र शुरू करने के निर्देश सीएमओ को दिए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.