ETV Bharat / state

Rahu Ketu Gochar 2023: राहु-केतु का राशि परिवर्तन, इन राशि वालों को कर देगा मालामाल, इन्हें रहना है सावधान

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 30, 2023, 6:09 PM IST

नवंबर महीना शुरु होने से पहले ही राहु-केतु अपनी राशि परिवर्तन करने जा रहा है. पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से जानिए राहु केतु के राशि परिवर्तन से कौन सी राशि वाले जात मालामाल होने जा रहे हैं.

Rahu Ketu Gochar 2023
राहु केतु राशि परिवर्तन

राहु केतु राशि परिवर्तन

शहडोल। कोई भी ग्रह जब अपनी चाल बदलता है, या राशि परिवर्तन करता है, तो उसका असर अलग-अलग राशियों पर भी देखने को मिलता है. नवंबर शुरू होने से पहले राहु-केतु भी अपना राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. ऐसे में कई राशियां तो मालामाल हो जाएंगी, तो कुछ राशि के जातकों को सावधान भी रहना होगा. आखिर वो कौन सी राशियां हैं, जिन्हें सावधानी बरतनी है, तो कौन सी राशियों के अच्छे दिन शुरू होने जा रहे हैं. जानिए ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से.

राहु-केतु राशि परिवर्तन: ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि राहु-केतु 30 अक्टूबर से शाम 6:10 बजे से राशि परिवर्तन कर रहे हैं. अभी राहु मेष राशि में बैठा था और केतु सिंह राशि में बैठा था. ये दोनों उल्टी चाल चलते हैं. दोनों शातिर दिमाग के होते हैं और मायावी भी होते हैं. शातिर दिमाग और मायावी होने के चलते कुछ राशियों में जहां लाभ रहेगा. तो वहीं कुछ राशि में उतार-चढ़ाव रहेगा और कुछ राशियों में हानि ही हानी रहेगी. ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि राहु अभी मीन राशि में जा रहा है. केतु कन्या राशि में जा रहा है. अभी राहु मेष राशि में बैठा था. जबकि केतु सिंह राशि में बैठा था.

राहु-केतु राशि परिवर्तन, इन्हें नुकसान: मीन राशि में बैठकर राहु जैसे मेष राशि, वृष राशि, कर्क राशि, तुला राशि, वृश्चिक राशि और मकर राशि वालों को हानि पहुंचाएगा.

मेष राशि: मेष राशि वाले सावधान रहें, जो मुकदमे बाजी चल रही है, उसमें परेशानी आ सकती है.

वृष राशि: वृष राशि वाले जो जातक हैं, इनको कोई सामान चोरी होने का डर रहेगा या व्यापार धंधा करते हैं, तो उसमें थोड़ा रुकावट और हानि होने की संभावना है.

कर्क राशि: कर्क राशि वाले थोड़ा परेशान होंगे. ध्यान रखें कोई भी किसी कोई किसी को भी कोई भी शब्द ना बोले, अन्यथा मानसिक कलेश होने की संभावना है. कुल मिलाकर समय अच्छा नहीं रहेगा.

तुला राशि: तुला राशि वाले जातक ध्यान रखें, उतार चढ़ाव रहेगा. संयम रखें, घर का वातावरण उत्तम रखें. किसी भी बात में अपयश भोगना पड़ सकता है.

वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वालों के लिए भी नुकसानदायक है, जमीन जायदाद सोच समझ कर खरीदें.

मकर राशि: मकर राशि वाले जितने भी जातक हैं. वो लोहे का व्यापार सोच समझकर करें. अगर लोहे के समान का इकट्ठा करते हैं, तो इन्हें हानि उठानी पड़ सकती है.

राहु-केतु राशि परिवर्तन, इन्हें फायदा

राहु-केतू के राशि परिवर्तन का कुछ राशि वाले जातकों को बहुत फायदा भी मिलने वाला है. ये राशि वाले जातक मालामाल हो जाएंगे.

मिथुन राशि: मिथुन राशि वाले जातकों की बात करें तो मिथुन राशि वाले जातकों का चौतरफा विकास होगा, लाभ ही लाभ होगा और मालामाल हो जाएंगे. इस राशि के जातकों के पास धन आने के योग बन रहे हैं.

सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों की बात करें तो केतु इस राशि से गया है, तो सिंह राशि के जो काम अब तक पिछड़े हैं, वो काम होंगे. इनका उत्तम समय आएगा. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा, लाभ ही लाभ होगा.

कन्या राशि: कन्या राशि वाले जातकों की बात करें, तो इस राशि के जितने भी जातक हैं, केतु अपने मित्र बुद्ध के घर में बैठा है. इसलिए कन्या राशि वाले जातकों को लाभ ही लाभ होगा. समय उत्तम रहेगा, धन संपदा आएगी. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा, किसी भी व्यापार में हाथ डाले उत्तम लाभ होगा.

यहां पढ़ें...

धनु राशि: धनु राशि वाले जितने भी जातक हैं. उनके लिए भी समय उत्तम रहेगा, जो राजनीति से जुड़े लोग हैं, उन्हें विजयश्री होने की भी संभावना है. लोगों को बहुत सहयोग मिलेगा और जहां भी हाथ डालेंगे तो उत्तम धन मिलेगा.

मीन राशि: मीन राशि वाले जितने भी जातक हैं, वो बहुत ही सावधान रहें, क्योंकि सावधानी बरतने से ही मीन राशि वाले जातकों को लाभ ही लाभ होगा. मीन राशि वाले तुरंत फैसला न करें, संयम बरतें सोच समझकर फैसले करें तो लाभ ही लाभ होगा.

कुंभ राशि: कुंभ राशि वाले जितने भी जातक हैं, उनका स्वामी शनि है. राहु शनि का मित्र है. ऐसे में इस राशि पर राहु की दृष्टि पड़ने से इस राशि के जातकों के लिए उत्तम समय रहेगा. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. जहां भी पैसा फंसायेंगे वहां लाभ ही लाभ होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.