ETV Bharat / state

MP Weather Update: अब होगी बारिश, मिलेगी तपती धूप से राहत! जानें अगले 5 दिन के मौसम का हाल

author img

By

Published : Jun 17, 2023, 9:25 AM IST

Updated : Jun 17, 2023, 9:48 AM IST

Monsoon in MP: भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है, लेकिन अब जल्द ही बारिश होगी और तपती धूप से राहत मिलेगी. फिलहाल आइए जानते हैं अगले 5 दिन के मौसम का हाल-

rain may starts from 20 june in shahdol
एमपी में मौसम का हाल

शहडोल। जिले में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है, जिसकी वजह से लोगों का हाल बेहाल है, आलम यह है कि दोपहर के समय में सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है. अगर कोई भी किसी जरूरी काम से निकल भी जाता है तो गर्मी से उसका हाल बेहाल हो जाता है. सूर्य की तेज़ तपिश में स्किन मानो जलने लगती है, ऐसे में जून का महीना आधा खत्म हो चुका है और अब लोगों को झमाझम बारिश का इंतजार है, लेकिन यह इंतजार बढ़ता ही जा रहा है. आखिर कब होगी बरसात कैसा रहेगा अगले 5 दिन मौसम का हाल-

rain may starts from 20 june in shahdol
भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल

अगले 5 दिन के मौसम का हाल: मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी के मुताबिक भारत मौसम विभाग से जो अगले 5 दिन के मध्यम अवधि के पूर्वानुमान मिले हैं, उसमें शहडोल जिले में अगले 5 दिनों के दौरान 17 जून से 21 जून तक हल्के बादल छाए रहेंगे. 20 और 21 जून को हल्की से मध्यम बारिश होने की भी संभावना है, इस दौरान अधिकतम तापमान 38.2 से 41.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.4 से 29.4 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल: पिछले कुछ दिनों से शहडोल जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है, आलम यह है कि लोगों का हाल बेहाल है. लगातार तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, तापमान 42 से 43 डिग्री तक जा रहा है. जून के महीने से ही तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी हुई है, जिसकी वजह से लोगों को मौसम से सामंजस्य बिठाने में थोड़ी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है. ऑफिस जाने वाले काम पर निकलने वाले बाहर मजदूरी करने वाले सड़कों पर काम करने वाले खुले पर काम करने वाले लोगों के लिए काफी दिक्कतें हो गई हैं, क्योंकि इस कड़ाके की धूप में लोगों का हाल बेहाल है और अब लोगों को भी बारिश का बड़े बेसब्री से इंतजार है.

किसानों को बारिश का इंतजार: जिले के किसानों को भी अब बारिश का इंतजार है जून का भी आधा महीना निकल चुका है, लेकिन अब तक बारिश नहीं हुई है. खरीफ के सीजन की तैयारी किसानों ने लगभग-लगभग कर ली है और किसान भी अब बारिश का इंतजार कर रहे हैं. जैसे ही बारिश होगी किसान अब धान के फसल की नर्सरी लगाना शुरू करेंगे, क्योंकि शहडोल जिले में सबसे ज्यादा बड़े रकबे में धान की खेती की जाती है और खरीफ सीजन में धान की खेती प्रमुखता के साथ की जाती है, इसलिए अब किसान खाद बीज की तैयारी के साथ ही अब बारिश के इंतजार में हैं कि आखिर यह बदरा कब बरसेंगे.

Must Read:

भीषण गर्मी का लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ा असर: जून के महीने में इस भीषण गर्मी का लोगों के स्वास्थ्य पर भी असर देखने को मिल रहा है, डॉक्टर्स की मानें तो अब कई ऐसे मरीज आ रहे हैं, जिन्हें लू लगने की दिक्कतें हो रही हैं और वो काफी परेशान भी हैं. गर्मी की वजह से लोगों के स्वास्थ्य पर भी इसका बहुत ज्यादा असर पड़ा है, जिला अस्पताल में भी मरीजों की संख्या बढ़ी हुई है. बच्चे भी लू की चपेट में आ रहे हैं, बच्चों में भी इस गर्मी की वजह से बीमारियां देखने को मिल रही है. बच्चे भी काफी परेशान हैं, तो वहीं बच्चों के इलाज के लिए परिजन भी परेशान हो रहे हैं. कुल मिलाकर इस भीषण गर्मी से आम जनता जूझ रही है.

Last Updated :Jun 17, 2023, 9:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.