ETV Bharat / state

जनवरी में सैनिक स्कूल के उद्घाटन के लिए एमपी के दौरे पर जाने वाले थे जनरल बिपिन रावत

author img

By

Published : Dec 9, 2021, 7:49 AM IST

Updated : Dec 9, 2021, 9:08 AM IST

first CDS General Bipin Rawat died in coonoor helicopter crash
पत्नी मधुलिका के साथ जनरल बिपिन रावत

जनवरी 2022 में सैनिक स्कूल के उद्घाटन के लिए रीवा और शहडोल जाने वाले थे देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, लेकिन उससे पहले बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश होने से उनकी मौत (first CDS General Bipin Rawat died in coonoor helicopter crash) हो गई, उनके साथ उनकी पत्नी मधुलिका सहित 12 और लोगों की भी मौत हुई है, वायुसेना के हेलीकॉप्टर एमआई-17 वी5 पर रावत सहित 14 लोग सवार थे, जिनमें से 13 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का इलाज चल रहा है.

भोपाल। भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (First CDS) जनरल बिपिन रावत, जिनकी बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर के पास भारतीय वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से मृत्यु हो गई, उनको जनवरी 2022 में मध्यप्रदेश का दौरा करना था, रावत एक सैनिक स्कूल के उद्घाटन समारोह में शामिल होने वाले थे, भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (63), उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य लोगों का बुधवार को एक हेलीकॉप्टर क्रैश (first CDS General Bipin Rawat died in coonoor helicopter crash) में निधन हो गया, वायुसेना का एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टर तमिलनाडु में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

MP के शहडोल के दामाद थे CDS Bipin Rawat, सोहागपुर की बेटी थीं जनरल की पत्नी मधुलिका रावत

जनवरी में एमपी विजिट का था वादा

रावत के बहनोई यशवर्धन सिंह ने बताया कि उन्हें शहडोल का दौरा करना था, जोकि उनकी पत्नी का जन्मस्थान है और वह जिले के एक सैनिक स्कूल के उद्घाटन समारोह में शामिल होने वाले थे, यशवर्धन सिंह बुधवार को भोपाल में थे और वह दुर्घटना की खबर लगने के बाद जल्द ही दिल्ली के लिए रवाना हो गए. सिंह ने कहा कि करीब 10 दिन पहले उनसे फोन पर बात की थी और उनसे शहडोल आने का अनुरोध किया था. उन्होंने वादा किया था कि वह सैनिक स्कूल के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए शहडोल आएंगे. उन्होंने (रावत) ने कहा था कि वह रीवा आएंगे और फिर शहडोल भी जाएंगे.

2012 के बाद नहीं आईं मायके

जानकारी के अनुसार रावत को रीवा के सैनिक स्कूल में जाना था, जो मध्यप्रदेश का एकमात्र सैनिक स्कूल है. सिंह ने बताया कि हमने शहडोल जिले में एक सैनिक स्कूल (inauguration of Sainik School in January 2022) स्थापित करने की प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी थी और हम उनका और मेरी बहन का स्वागत करने के लिए उत्सुक थे क्योंकि वह आखिरी बार 2012 में अपने जन्मस्थान गई थी.

रावत शहडोल आने का किये थे वादा

उन्होंने आगे कहा कि जनरल रावत उनके बार-बार अनुरोध के बाद शहडोल जाने के लिए तैयार हो गए थे, 1994 में मेरी शादी के दौरान वह सीमा क्षेत्र में कहीं फंस गए थे, इसलिए वह उपस्थित नहीं हो सके. इसलिए, मैंने उनसे शहडोल आने के लिए बार-बार अनुरोध किया था. उन्हें यह जानकर बहुत खुशी हुई कि मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल इलाके शहडोल में एक सैनिक स्कूल होगा. वह हमेशा सेना और सैनिकों के बलिदान के बारे में बात करते थे.

1985 में मधुलिका से हुई थी शादी

मधुलिका, जिन्होंने 1985 में जनरल बिपिन रावत से शादी की थी, जोकि मृगेंद्र सिंह की बेटी थीं, जो रीवा रियासत से हैं और 1967 में सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र से विधान सभा के सदस्य के रूप में चुने गए थे और फिर 1972 में दोबार से चुने गए.

Last Updated :Dec 9, 2021, 9:08 AM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.