ETV Bharat / state

सूर्यग्रहण का किन राशियों पर पड़ेगा बुरा प्रभाव, जानिए क्या करें उपाय ?

author img

By

Published : Jun 19, 2020, 12:14 PM IST

Updated : Jun 19, 2020, 1:27 PM IST

SURYA GRAHAN 2020
सूर्यग्रहण का राशियों पर पड़ेगा असर

ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से जानिए इस बार का सूर्यग्रहण किन राशियों पर बुरा प्रभाव डालेगा और किन राशियों के लिए होगा फायेदामंद. साथ ही जिन के लिए है नुकसानदायक वो क्या करें उपाय. इसके लिए पढ़िये पूरी खबर...

शहडोल । आगामी 21 जून को इस साल 2020 का पहला सूर्यग्रहण (Solar Eclipse) लग रहा है. जिसके कई मायने निकाले जा रहे हैं. ग्रहण रविवार की सुबह करीब 10.33 बजे से शुरू होकर 02.04 बजे तक चलेगा. पंडित ज्योतिषियों की माने तो इस बार का सूर्यग्रहण काफी खतरनाक भी है. जो कई राशियों पर नकारात्मक असर दिखायेगा, तो कुछ राशियों के लिये काफी फायदेमंद भी है. जिनके लिए नुकसान दायक है वो क्या उपाय करें ताकि इसके प्रभाव को कम किया जा सके बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य.

सूर्यग्रहण का राशियों पर पड़ेगा असर

9 राशि वालों पर बुरा असर

ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री का कहना है कि इस बार का सूर्य ग्रहण मृग सिरा, आर्द्रा नक्षत्र मिथुन राशि में लग रहा है और इसका 9 राशियों पर विशेष प्रभाव रहेगा. जैसे वृष राशि, मिथुन राशि, कर्क राशि, तुला राशि, वृश्चिक राशि, धनु राशि, कुम्भ राशि और मीन राशि, इन 9 राशि वालों को बहुत सावधानी रखनी होगी.

⦁ वृष राशि- वृष राशि वालों के लिए हानि उठानी पड़ सकती है

⦁ मिथुन राशि- मिथुन राशि वालों के लिए घातक है गाड़ी आदि में न चलाएं, उस दिन थोड़ी सावधानी रखें.

⦁ कर्क राशि- कर्क राशि वालों को हानि उठाना पड़ सकता है

⦁ तुला राशि- तुला राशि वालों को किसी से अपमान यश अपयश सहना पड़ सकता है

⦁ वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि वाले बहुत सावधान रहें बहुत ध्यान दें मृत तुल्य कष्ट है, किसी वाहन में न चलें, छत पर न चलें, किसी से लड़ाई झगड़ा न करें और थोड़ी सावधान रहें.

⦁ धनु राशि- धनु राशि वालों को पीड़ा होगी.

⦁ कुम्भ राशि- कुम्भ राशि वाले चिंता करेंगे.

⦁ मीन राशि- मीन राशि वालों के लिये व्यथा है, मतलब साफ है इस बार के सूर्यग्रहण में 9 राशि वालों के लिए ये सूर्यग्रहण नुकसानदायक है. इसलिए ये राशि वाले सूर्यग्रहण में थोड़ी सावधान रहें.

नुकसान से बचने के लिए ये करें उपाय

ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री का कहना है कि जिन 9 राशि वालों के लिए ये सूर्यग्रहण नुकसानदायक है, वो इस तरह के कुछ उपाय कर सकते हैं.

⦁ वृष राशि- जैसे वृष राशि वालों के लिए नुकसान है तो उस दिन सफेद चावल, का दान करें, जैसे एक पाव, एक किलो आधा किलो, जिसकी जितनी व्यवस्था हो सके.

⦁ मिथुन राशि- मिथुन राशि वाले मूंग की दाल का दान करें.

⦁ कर्क राशि- कर्क राशि वाले आटा या फिर दूध का दान करें.

⦁ तुला राशि- तुला राशि वाले संयम रखें, सूर्य को न देखें अपने घर के अंदर रहें, और जैसे सूर्य ग्रहण खत्म हो तो तुलसी का पत्ता अवश्य खाएं.

⦁ वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि वालों के लिये मृत्यु तुल्य कष्ट है तो उस दिन ये लोग उड़द का दाल कम से कम सवा किलो किसी गरीब को दान करें.

⦁ धनु राशि- धनु राशि वालों के लिए एक पाव या फिर जितना अधिक हो सके चने का दाल दान करें.

⦁ कुम्भ राशि- कुंभ राशि वालों के लिए कुछ भी नही करना है क्योंकि सामान्य है.

⦁ मीन राशि- मीन राशि वालों के लिए पीला फूल अपने जेब में रखें या फिर पीला वस्त्र धारण करें.

किन राशियों को मिलेगा फायदा

⦁ मेष राशि- मेष राशि वालों के लिए धन मिलेगा.

⦁ सिंह राशि- सिंह राशि वालों के लिए बहुत लाभ रहेगा

⦁ कन्या राशि- कन्या राशि वालों के लिए सुख समृद्धि मिलेगी

⦁ मकर राशि- मकर राशि वालों के प्रतिष्ठा यश की प्राप्ति होगी.

21 जून को पड़ने वाला सूर्य ग्रहण आषाढ़ कृष्ण पक्ष के अमावस्या के दिन रविवार को हो रहा है. इसका सूतक ग्रहण के 12 घंटे पहले ही लग जायेगा. मतलब 20 जून 2020 को रात 10 बज के 31 मिनट से इसका सूतक प्रारम्भ हो जाएगा. ग्रहण की शुरुआत 21 जून को दिन में 10 बजकर 31 मिनट से शुरू होकर मध्य 12 बजकर 18 मिनट पर होगा और फिर इसके बाद मोक्ष 2 बजकर 4 मिनट पर होगा.

Last Updated :Jun 19, 2020, 1:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.