ETV Bharat / state

खाद्यान्न पर्ची से नाम कटने पर ग्रामीण परेशान, पहुंचे जनपद कार्यालय

author img

By

Published : Jul 16, 2020, 3:48 PM IST

सिवनी में बीते तीन सालों से कई लोगों का खाद्यान्न पर्ची से नाम काट दिया गया है, जिसकी शिकायत लेकर ग्रामीण जनपद कार्यालय पहुंचे. ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई सुनने को तैयार नहीं है.

Villagers upset due to being cut off from food grains in seoni
जनपद कार्यालय पहुंचे ग्रामीण

सिवनी। पहाड़ी ग्राम पंचायत क्षेत्र निवासी करीब 50 हितग्राहियों का खाद्यान्न पर्ची से नाम पिछले 3 वर्षों से गायब कर दिया गया है. जिन्हें खाद्यान्न नहीं मिल पा रहा है, राशन दुकान से जिसको लेकर कई दिनों से चक्कर काट रहे हैं. जनपद पंचायत छपारा की ग्राम पंचायत पहाड़ी के करीब 50 हितग्राही जनपद पंचायत कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने एक शिकायत पत्र देते हुए जनपद सीईओ को अपनी परेशानी बताई.

ग्रामीणों ने बताया, वर्तमान में कोरोना संक्रमण के चलते कामगाज ठप्प पड़ा हुआ है. गांव में रोजगार भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. ऐसे में सरकार से मिलने वाले खाद्यान्न की पर्चियां जारी नहीं हो रही हैं, जिससे उन्हें खाद्यान्न नहीं मिल पा रहा है. इसकी कई बार शिकायत करने के बाद भी संबंधित अधिकारी ग्रामीणों की सुनने को तैयार नहीं हैं. ग्रामीणों से कहा जा रहा है कि जो नाम काट दिया गया है. उसमें समय लगेगा, हम कुछ नहीं कर सकते. शासकीय तंत्र की लापरवाही से नाम कट जाने से गरीब ग्रामीणों को राशन नहीं मिल रहा है. कोरोना संक्रमण के चलते रोजगार भी छिन चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.