ETV Bharat / state

एएसआई पर रिश्वतखोरी की शिकायत करने वाले के खिलाफ प्रकरण दर्ज, लगाए आरोप

author img

By

Published : Dec 27, 2019, 9:05 AM IST

सिवनी में एएसआई पर आरोप लगाने वाले फरियादी दीपक सोनी ने आरोप लगाया है कि एएसआई को बचाने के लिए मेरे खिलाफ गांव के ही राजेश दुबे से शिकायत दर्ज करवाई गई है.

case-filed-against-the-complainant-of-bribery-on-asi-seoni
एएसआई पर रिश्वतखोरी की शिकायत

सिवनी। आदेगांव थाना में पदस्थ एएसआई राजेश दुबे के खिलाफ रिश्वतखोरी के आरोप की शिकायत होने के दूसरे दिन मामले में नया मोड़ आया है. फरियादी ने आरोप लगाया है कि गांव के ही रमेश यादव से साजिशन मेरे खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाकर एएसआई को बचाने की कोशिश की जा रही है.

एएसआई पर रिश्वतखोरी की शिकायत


दरअसल मढ़ी गांव के निवासी दीपक सोनी ने एएसआई राजेश दुबे पर 24 दिसंबर को रिश्वतखोरी की शिकायत दर्ज कराई थी. राजेश ने आरोप लगाया था कि एएसआई ने मकान बनाने को लेकर रिश्वत की ली है. अब मामले ने एक अन्य व्यक्ति रमेश यादव ने फरियादी पर शिकायत दर्ज कराई है कि फरियादी दीपक सोनी उसके नाबालिग बेटे से जबरदस्ती काम करवाता है. रमेश यादव ने आरोप लगाया है कि दीपक सोनी के पास तीन साल पहले जेवर गिरवी रखे थे, लेकिन पैसे न पाने पर वह मेरे नाबालिग बेटे से जबरदस्ती काम करवा रहा है.


अब एएसआई पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाने वाले दीपक सोनी पर भी नाबालिग से काम करवाने का आरोप लगा है. जिस पर दीपक सोनी ने एएसआई पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे खिलाफ एएसआई को बचाने के लिए षंड़यंत्र रचा जा है. क्योंकि मैंने एएसआई की रिश्वतखोरी के खिलाफ आवाज उठाई है. दीपक का कहना है कि एएसआई और उसके साथी राजेश और उसके परिजनों को अपने साथ ले गए. फिर उनके द्वारा मेरे खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया गया, ताकि एएसआई को रिश्वतखोरी के मामले में बचाया जा सके.

Intro:पुलिस की रिश्वतखोरी मामले में आया नया मोड़,,
एएसआई राजेश दुबे को बचाने में दलाल हुए सक्रिय,,
दलालों ने नाबालिक लड़के के परिजनों से ही करवा दी आवेदक की शिकायत,,
एएसआई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाले आवेदक के ऊपर ही लगवा दिए गए आरोप,,
3 साल पहले के मामले में अब कराई गई शिकायत,,


Body:सिवनी:-
जिले के थाना आदेगांव में पदस्थ एएसआई राजेश दुबे के खिलाफ रिश्वतखोरी के आरोप की शिकायत होने के दूसरे दिन इस मामले पर नया मोड़ आ गया है दरअसल मढ़ी गांव के निवासी दीपक सोनी द्वारा दिनांक 24 दिसंबर को एएसआई राजेश दुबे के खिलाफ रिश्वतखोरी करने के आरोपों की लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक से की गई जिसके उपरांत पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं।


विओ:- शिकायतकर्ता दीपक सोनी द्वारा की गई शिकायत की जानकारी जैसे ही एएसआई के दलालों को लगी वैसे ही दलालनुमा लोगों ने एकजुट होकर एएसआई को बचाने के लिए षड्यंत्र रच लिया। ओर जिस नाबालिक लड़का ने पहले एएसआई राजेश दुबे पर आरोप लगाया था उसी के परिजनों को मढ़ी गांव पहुंचकर कुछ दलाल ने उठाकर अपने सुरक्षित स्थान पर ले आए और नाबालिक लड़का एवं उसके परिजनों को डरा धमकाकर झूठ के शब्द सिखाकर झूठे केस में आवेदक को फंसाने हेतु थाना ले जाकर आवेदन दिलवा दिया जिससे कि एएसआई राजेश दुबे को बचाया जा सके।

विओ:- रमेश यादव ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि 3 साल पहले दीपक सोनी के पास कुछ जेवर गिरवी रखे हुए थे जिनका ब्याज ज्यादा हो जाने के कारण वह दबाव बना रहा था और मेरे नाबालिक बच्चे से पैसे कटवाने के लिए स्कूल से उठाकर काम कराने और ट्रैक्टर चलाने के लिए ले जाया करता हैं।
वही पिता के सामने फिर वही लड़का ने स्वयं के बने विडियो को झूठा बताया और आरोप लगाते हुए कहा कि दीपक सोनी ने राजेश दुबे को सस्पेंड कराने के लिए मेरे से बुलवाया था।


वही इस आरोप के संबंध में दीपक सोनी से बात की गई तो कहा कि मेरे द्वारा एएसआई की शिकायत के बाद ही दूसरे दिन मेरे खिलाफ शिकायत कर षड्यंत्र रचा जा रहा है जब इन्होंने यदि मेरे पास 3 साल पहले जेवर रखे थे तो 3 सालों से जिक्र क्यों नहीं किया और कहा कि इनके द्वारा जो आरोप लगाए गए हैं वो झूठे हैं क्योंकि में जेवर का काम करता ही नहीं हु और स्कूल से बच्चा को काम के लिए लाता हु तो शिक्षक से भी पूछ लिया जाए जिससे सभी तथ्यों की जांच होते ही सच सामने आ जाएगा उच्चाधिकारियों से निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है।


वही एसआई राजेश दुबे ने बताया कि पूरे मामले पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है।


बाइट-1- रमेश यादव (परिजन)
बाइट-2- अभिषेक यादव (अपने बयान से पलटा नाबालिग)
बाइट-3- दीपक सोनी
(पुलिस के खिलाफ शिकायत किया फिर इसके ही ऊपर दूसरे ने किया जो व्यक्ति)
बाइट-4- राजेश दुबे एएसआई थाना आदेगाँव
(बाइट 3 वाले ने इनके ही ऊपर शिकायत किया है)




Conclusion:विजुअल रैप से भेजे गए है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.