ETV Bharat / state

सीएम की लापरवाह अधिकारियों को चेतावनी, शिकायत आई तो एक-एक को ठीक कर दूंगा

author img

By

Published : Nov 7, 2021, 6:08 PM IST

CM's warning to negligent officers
सीएम की लापरवाह अधिकारियों को चेतावनी

सीएम शिवराज के गांव में जल आपूर्ति में गड़बड़ी का मामला सामने आया है, इस पर कांग्रेस हमलावर हो गई है. कांग्रेस की ओर से तंज कसा जा रहा है. जैत गांव में पानी की जलापूर्ति के लिए योजना बनाई गई है. सीएम बीते रोज अपने गृह ग्राम पहुंचे और इस दौरान गांव वालों ने जलापूर्ति को लेकर अनेकों शिकायतें कर डाली. ग्रामीणों की शिकायत आने पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, क्या अब मुख्यमंत्री एक-एक टोंटी चेक करेगा? हम्माली करेगा? 15 दिन का समय दे रहा हूं. ग्रामीणों की समस्या हल करो और मुझे रिपोर्ट दो.

सीहोर। नर्मदा नदी के तट पर बसा हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह ग्राम जैत में पानी व्यवस्था का मामला सामने आया है, इस पर मुख्यमंत्री के तेवर तल्ख है, कांग्रेस की ओर से तंज कसा जा रहा है. जैत गांव में पानी की जलापूर्ति के लिए योजना बनाई गई है. सीएम बीते रोज अपने गृह ग्राम पहुंचे और इस दौरान गांव वालों ने जलापूर्ति को लेकर अनेकों शिकायतें कर डाली. फिर क्या था मुख्यमंत्री चौहान की भी तल्खी बढ़ गई.

लापरवाह अधिकारियों पर सीएम सख्त

ग्रामीणों की शिकायत आने पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, क्या अब मुख्यमंत्री एक-एक टोंटी चेक करेगा? हम्माली करेगा? 15 दिन का समय दे रहा हूं. ग्रामीणों की समस्या हल करो और मुझे रिपोर्ट दो. इसके बाद शिकायत आई तो फिर खैर नहीं, फिर तुम यहां नहीं रहोगे, एक-एक को ठीक कर दूंगा. सीएम ने कहा, अगर पानी की टंकी बनानी होगी तो उसमें समय लगेगा. नर्मदा का पानी गांव तक लाने के लिए सरकार ने काफी खर्च किया है, लेकिन आधे गांव को पानी मिल रहा है, आधे को नहीं. ऐसे में इसका क्या फायदा? कलेक्टर और कमिश्नर खुद चेक करें. ग्रामीणों की समस्या का हल निकालें और रिपोर्ट पेश करें.

  • यह स्थिति है 17 वर्ष के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी के ख़ुद के क्षेत्र व ज़ैत गाँव की , लोगों को पीने का पानी ही नही मिल पा रहा है , इतनी सारी शिकायतें…?

    बाक़ी प्रदेश की स्थिति समझी जा सकती है…

    “ शिवराज जी कहिन - कोई मुख्यमंत्री हम्माली करेगा क्या “….? pic.twitter.com/b4EniD5POT

    — Narendra Saluja (@NarendraSaluja) November 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
मुख्यमंत्री की इस तल्खी के बाद प्रशासनिक अमले में तनाव है, वहीं कांग्रेस मुख्यमंत्री के बयान वाला वीडियो साझा कर तंज कस रही है. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा का कहना है कि यह स्थिति है 17 साल के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खुद के क्षेत्र व जैत गांव की. लोगों को पीने का पानी ही नहीं मिल पा रहा है, इतनी सारी शिकायतें, बाकी प्रदेश की स्थिति समझी जा सकती है. शिवराज जी कहिन-कोई मुख्यमंत्री हम्माली करेगा क्यों.इनपुट - आईएएनएस
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.