ETV Bharat / state

Satna Crime News: शासकीय अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास में बच्चियों से छेड़छाड़, FIR दर्ज, आरोपी की तलाश में पुलिस

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 12, 2023, 10:15 AM IST

Girls molested in government hostel
कन्या छात्रावास में बच्चियों से छेड़छाड़, FIR दर्ज

सतना के शासकीय कन्या छात्रावास में घुसकर एक व्यक्ति ने वहां मौजूद बच्चियों से गंदी हरकत की. छात्राओं ने एकजुट होकर उसका विरोध किया. पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी है.

कन्या छात्रावास में बच्चियों से छेड़छाड़, FIR दर्ज

सतना। शहर के शासकीय अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. कन्या छात्रावास में देर शाम एक व्यक्ति नशे में धुत होकर अंदर पहुंच गया और छात्राओं से अभद्रतापूर्ण व्यवहार करने लगा. छात्राओं ने इसका विरोध किया, फिर भी वह नहीं माना. इसके बाद छात्रावास में मौजूद स्टाफ द्वारा छात्रावास की अधीक्षिका को सूचना दी गई. छात्रावास अधीक्षिका सहित दर्जन भर की संख्या में छात्राएं थाने पहुंची और उस व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने छेड़छाड़ और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है.

छात्राओं ने एकजुट होकर किया विरोध : सतना के कोलगवा थाना क्षेत्र अंतर्गत आदर्श नगर हवाई पट्टी में स्थित शासकीय अनुसूचित जाति सीनियर कन्या छात्रावास में मंगलवार शाम राजेंद्र शुक्ला नामक व्यक्ति जा पहुंचा और वहां मौजूद छात्राओं से वह छेड़छाड़ करने लगा. छात्राओं की मानें तो वह नशे में चूर था. उसने बच्चियों के कभी हाथ पकड़े तो कभी गले में हाथ डाला. ऐसी कई घिनौनी हरकत करने लगा. इसके बाद छात्रावास की सभी छात्राएं इकट्ठा हो गईं और इसका विरोध करने लगीं.

ये खबरें भी पढ़ें...

पुलिस ने केस दर्ज किया : छात्रावास में मौजूद स्टाफ द्वारा सूचना छात्रावास अधीक्षिका ममता सूर्यवंशी को दी गई. सूचना मिलते ही छात्रावास की अधीक्षिका छात्रावास पहुंचीं, लेकिन तब तक वह व्यक्ति वहां से जा चुका था. उन्होंने छात्राओं से बात की. छात्राओं ने अपने साथ हुए पूरे घटनाक्रम अधीक्षिका को बताया. इसके बाद अधीक्षिका और छात्राएं कोलगवा थाने पहुंच गई और मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई. थाना प्रभारी सुदीप सोनी ने बताया कि शिकायत मिलते ही आरोपी राजेंद्र शुक्ला के खिलाफ छेड़छाड़ एवं एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.