ETV Bharat / state

व्हाइट टाइगर सफारी में एक और बाघ की मौत, प्रशासन खामोश

author img

By

Published : Jan 1, 2021, 1:03 PM IST

file photo
फाइल फोटो

सफेद शेरों की धरती विंध्य में अब बाघों पर संकट मंडराने लगा है, लगातार हो रही बाघों की मौत चिंता का विषय बना है. बीते दिन फिर एक बाघ की मौत हो गई थी, जबकि दो बाघ अभी भी मरणासन्न अवस्था में हैं.

सतना। विंध्य सफेद शेरों की धरती के रूप में जाना जाता है, लेकिन अब इसकी पहचान के रूप में जाने जाने वाले शेरों की मौत लगातार हो रही है, जी हां हम बात कर रहे हैं, सतना जिले के मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी की, जहां फिर एक बाघ की मौत हो गई है. हालांकि, मौत का कारण अभी तक अज्ञात है.

tiger safari
व्हाइट टाइगर सफारी

मुकंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी चिड़ियाघर में 31 दिसंबर की सुबह दम तोड़ दिया था, इस बार मरने वाले बाघ का नाम नकुल था, ये वही नकुल है, जिसने राधा के साथ डेटिंग के दौरान उसकी जान ले ली थी, इतना ही नहीं चिड़ियाघर में दो और बाघ मरणासन्न अवस्था में हैं, जिन्होंने खाना पीना छोड़ दिया है, इसमें एक सफेद मादा बाघ और एक येलो बाघ शामिल है.

file photo
फाइल फोटो

अब तो ऐसा प्रतीत हो रहा है कि चिड़िया घर पर ताला लगने का प्रबंधन इंतजार कर रहा है, व्हाइट टाइगर जू प्रबंधन में हड़कंप मचा है, इस पर प्रबंधन पूरी तरह खामोश है और पूरे मामले को दबाने का प्रयास भी सफारी प्रबंधन कर रहा है. आखिरकार जिस नाम से ये सफारी बनाई गई है, जब उसमें टाइगर ही नहीं बचेंगे तो क्या होगा, यह तो सोचने का विषय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.