Maihar Maa Sharda: चैत्र नवरात्रि मेले की तैयारी पूरी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

author img

By

Published : Mar 21, 2023, 8:55 AM IST

Maihar Maa Sharda

मैहर के मां शारदा धाम में चैत्र नवरात्रि मेले को लेकर प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्था की है. शारदा धाम में चैत्र नवरात्र मेले का आयोजन 22 मार्च से होने जा रहा है. नवरात्र मेले में लाखों श्रद्धालु प्रतिदिन मां के दरबार में दर्शन करने आते हैं. जिसको लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है. सीसीटीवी के साथ ही ड्रोन से भी मेले पर नजर रखी जाएगी.

सतना। विश्व प्रसिद्ध मैहर मां शारदा देवी के धाम में 22 से 30 मार्च तक चैत्र नवरात्रि मेले का शुभारंभ होगा. बता दें कि मैहर की मां शारदा देवी त्रिकूट पर्वत पर विराजमान हैं, जो 52 शक्तिपीठों में से एक हैं. मैहर की मां शारदा ने अपने भक्त आल्हा को अमरता का वरदान दिया है. मां शारदा देवी के मंदिर में आज भी ऐसा प्रमाण मिलता है कि सबसे पहले मां की पूजा आल्हा ही करते हैं. यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग दर्शन व आरती दर्शन करने आते हैं. चैत्र व शारदीय नवरात्रि में प्रतिदिन लाखों की तादाद में 9 दिनों तक भक्तों का मेला यहां पर लगता है.

सीसीटीवी व ड्रोन के जरिए निगरानी : देशभर से श्रद्धालु यहां पर अपनी अपनी मनोकामनाएं लेकर मां के दरबार में आते हैं और पूजा अर्चना कर मत्था टेकते हैं. मां सभी की मनोकामनाएं पूरी करती हैं. नवरात्रि मेले का आयोजन को लेकर इस वर्ष जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था श्रद्धालुओं के लिए की जा रही है, ताकि किसी भी श्रद्धालुओं को कोई असुविधा ना हो. यहां पर पुलिस बल के साथ ही सीसीटीवी व ड्रोन के जरिए हर कोने में निगरानी करने की व्यवस्था बनाई गई है.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

एक हजार से ज्यादा पुलिस फोर्स : मेले की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में रक्षित निरीक्षक सत्यप्रकाश मिश्रा ने बताया कि नवरात्रि पर मैहर मेले में 22 से लेकर 30 मार्च तक लाखों की तादाद में प्रतिदिन श्रद्धालु पहुंचेंगे. इसके लिए यहां पर पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था लगाई गई है. यहां दो एडिशनल एसपी, 13 डीएसपी, करीब 100 निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक सहित 1000 पुलिस बल तैनात किया गया है. जगह-जगह पर ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी. इसके अलावा श्रद्धालुओं की जागरुकता के लिए पोस्टर-बैनर भी लगाए जाएंगे. इसके अलावा एंबुलेंस के साथ चिकित्सकों की टीम भी मौजूद रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.