ETV Bharat / state

रेलवे ट्रैक के किनारे बने तालाब में मिला लापता युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

author img

By

Published : Jul 17, 2020, 3:22 AM IST

सतना शहर के नई बस्ती के रहने वाले एक युवक का शव बिरला रोड संतोषी माता मंदिर के पास रेलवे ट्रैक के किनारे बने तालाब में मिला है. बीती शाम से युवक अपने घर से लापता हुआ था, जिसकी शिकायत परिजनों ने आज सुबह कोलगवां थाने में दर्ज कराई थी. वहीं परिजनों ने मृतक की हत्या की आशंका जताई है.

Dead body of a missing youth found in a pond built on the side of a railway track
तालाब में मिला लापता युवक का शव

सतना। शहर के बिरला रोड संतोषी माता मंदिर के पास रेलवे ट्रैक के किनारे बने तालाब में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव की पहचान नई बस्ती के रहने वाले बैजनाथ केवट के रूप में हुई है. जो देर शाम से लापता था. मृतक के परिजनों ने मृतक की हत्या की आशंका जताई है.

मृतक नई बस्ती में बल्ला डेयरी फार्म के पास रहता था. बीते दिन अपने घर से निकला और देर शाम से लापता हो गया. जिसके चलते परिजनों ने बैजनाथ की काफी तलाश की लेकिन वो नहीं मिला. जिसके बाद वे कोलगवां थाने पहुंच गए और बैजनाथ की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. जिस पर पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी थी, इसी बीच खबर आई कि एक युवक का शव बिरला रोड के एक तालाब में मिला है. जिसे तालाब से निकालने के बाद शिनाख्त की गई तो वो बैजनाथ ही निकला.

मृतक के परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है. इसको लेकर परिजनों ने पुलिस के सामने खूब हंगामा किया. मामला तूल पकड़ता देख मौके पर सीएसपी तीनों थाना बल के साथ पहुंच गए. सीएसपी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि इस मामले पर युवक का पीएम और पंचनामा की कार्रवाई की जा रही है. पीएम रिपोर्ट आने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.