ETV Bharat / state

MP UP Border Check Post: एमपी विधानसभा को लेकर अलर्ट पर सुरक्षाबल, चेकपोस्ट पर पकड़ी करोड़ों की शराब, बड़ी संख्या में विदेशी ब्रांड की पेटी जब्त

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 29, 2023, 11:47 AM IST

Sagar News
एमपी यूपी बॉर्डर पर सघन चेकिंग

एमपी में विधानसभा चुनाव को लेकर सघन चेकिंग जारी है. इसी सिलसिले में आज उत्तरप्रदेश की सीमा पर मालधौन टोल नाके के पास अटा चैकपोस्ट पर साढ़े 3 करोड़ की अवैध शराब पकड़ाई है. यहां से 8 विदेशी ब्रांड की 641 पेटी बरामद हुई है. आइए जानते हैं, पूरा मामला..

सागर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सागर जिले से लगने वाली उत्तर प्रदेश की सीमा पर की जा रही सघन चेकिंग के दौरान आज मालथौन टोल नाके के पास अटा चैकपोस्ट पर साढ़े 3 करोड रुपए की अवैध शराब पकड़ी गई है. टोल नाके पर हरियाणा के एक ट्रक से 8 विदेशी ब्रांड की 641 पेटी बरामद हुई है. इस मामले में आबकारी विभाग की तरफ से प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में खपाने के लिए यूपी से अवैध शराब लाई गई है.

हालांकि, वहां में मौजूद ड्राइवर ने शराब से संबंधित दस्तावेज भी पेश किए हैं. फिलहाल, आबकारी विभाग ने शराब कहां से लाई गई थी, और कहां ले जाई जा रही थी. इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है.

क्या है मामला: जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, जिले में शांतिपूर्ण विधानसभा चुनाव करवाने के लिए आदर्श आचरण संहिता का सख्ती से पालन किया जा रहा है. इसी कड़ी में मध्यप्रदेश-उत्तरप्रदेश सीमा पर चुनाव उड़नदस्ता, पुलिस और आबकारी अमला लगातार वाहनों की चेकिंग कर रहा है. इसी कड़ी में यूपी-एमपी बार्डर के मालथौन टोल नाके के पास अटा चेकपोस्ट पर वाहनों की चेकिंग के दौरान ट्रक HR - 38 - Z- 3908 से 641 पेटी बरामद की गई है.

ये भी पढ़ें...

इसमें 8 विदेशी ब्रांड की विदेशी शराब पाई गई है. ट्रक ड्राइवर ने कुछ दस्तावेजों अमले के सामने पेश किए हैं. अमले द्वारा पेश किए गए दस्तावेजों की जांच के बाद प्रकरण विवेचना में लिया गया. जप्त मदिरा की मात्रा 3325.2 BL है, जिसकी अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 3.50 करोड़ है. प्रकरण में आगामी विवेचना आबकारी द्वारा की जा रही है.

काफी संवेदनशील है एमपी यूपी बॉर्डर: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिहाज से देखा जाए तो एमपी यूपी की बॉर्डर काफी संवेदनशील है. मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में चुनाव के दौरान चुनाव प्रभावित करने के लिए हर तरह के हथकंडे दोनों तरफ के नेताओं और राजनीतिक दलों द्वारा अपनाए जाते हैं. अवैध शराब, अवैध पैसा और चुनाव प्रभावित करने वाली सामग्री भी बाहर से इसी चेकपोस्ट से लाई जाती है. बुंदेलखंड में चुनाव के दौरान एमपी यूपी बॉर्डर की अटा चेक पोस्ट पर 24 घंटे सतत निगरानी रखी जा रही है. चुनाव आयोग द्वारा गठित किए गए दल के अलावा अन्य संबंधित विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों की निरंतर तैनाती चेक पोस्ट पर की गई है. इतनी बड़ी पैमाने पर शराब पकड़े जाने पर आबकारी विभाग जांच में जुट गया है. हालांकि, अभी तक शराब कहां और किस लिए ली है जा रही थी. इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.