ETV Bharat / state

Sagar: बुंदेलखंड में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर जबरन दर्ज हो रहे अपराधिक प्रकरण, मंत्री गोविंद सिंह पर कांग्रेस का गंभीर आरोप

author img

By

Published : Nov 3, 2022, 11:19 AM IST

Updated : Nov 3, 2022, 12:12 PM IST

Bundelkhand Congress news
कांग्रेस का फ्लैग

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने बुंदेलखंड में कांग्रेस कार्यकर्ता और नेताओं पर सरकार के मंत्रियों और सरकार द्वारा प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं. दरअसल ताजा मामला मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के विधानसभा क्षेत्र सुरखी में आया है. जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लगातार आपराधिक प्रकरण दर्ज किए जा रहे हैं. उनके मकान और दुकाने तोड़े जा रहे हैं और जबरन दबाव बनाकर उन्हें भाजपा में शामिल होने कहा जा रहा है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पूरे देश की तरह मध्यप्रदेश और बुंदेलखंड में भी सरकार में बैठी भाजपा तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित कर रही है.

सागर। ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) और उनके समर्थक विधायकों की बगावत से सराकर गिरने के बाद से बुंदेलखंड में अब फर्जी मामले (Fake cases filed against Congress leaders in Bundelkhand) दर्ज होना आम बात हो गई है. ये हमारा नहीं कांग्रेस का कहना है. कांग्रेस की माने तो आए दिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर प्रकरण दर्ज किए जा रहे हैं. उन पर तरह-तरह का दबाव बनाया जा रहा है. इसका नतीजा ये हुआ है कि कांग्रेस के कई कार्यकर्ता और नेता पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

कांग्रेस नेताओं का बीजेपी पर आरोप

मंत्री गोविंद सिंह पर गंभीर आरोप: पूर्व मंत्री प्रभु सिंह ठाकुर और सुरखी विधानसभा के जैसीनगर ब्लॉक के युवक कांग्रेस के प्रमुख तुलसीराम घोसी ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर आरोप लगाया है कि, कांग्रेस कार्यकर्ता होने के कारण उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है. हाल ही में कांग्रेस के कार्यक्रमों में सक्रियता दिखाने पर उनकी दुकान से बेदखल करने का उनको नोटिस दिया गया है.

प्रशासन का गलत उपयोग: तुलसीराम घोसी का आरोप है कि, 28 अक्टूबर को सुरखी विधानसभा क्षेत्र के बिलहरा में युवक कांग्रेस के कार्यक्रम में शामिल होने का नतीजा ये हुआ कि जब वह शाम को अपने घर पहुंचे, तो उनकी दुकान से बेदखली का नोटिस उन्हें मिल गया. जहां उनकी दुकान है,उधर 64 दुकानें हैं, लेकिन ये नोटिस सिर्फ 5 दुकानदारों को दिया गया है. जो कांग्रेस से जुड़े हुए हैं. तुलसीराम घोसी का आरोप है कि, सरकार के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत प्रशासन का दुरुपयोग कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर जबरन अपराधिक प्रकरण दर्ज कर रहे हैं. उनकी मकान और दुकान गिराई रही हैं और उन्हें झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है।

कार्यकर्ताओं को किया जा रहा प्रताड़ित: ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थक विधायकों की बगावत से मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार गिरने के बाद भाजपा सरकार और उनके मंत्रियों पर कांग्रेस कार्यकर्ता और नेताओं को प्रताड़ित किए जाने के आरोप लग रहे हैं. चाहे टीकमगढ़ में पूर्व मंत्री यादवेंद्र सिंह पर नगरीय निकाय चुनाव के दौरान दर्ज किए गए प्रकरण हो या फिर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के क्षेत्र में दर्जनों कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं पर दर्ज किए प्रकरण या फिर परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लगातार प्रताड़ित कर भाजपा में शामिल होने का दबाव हो, आए दिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर प्रकरण दर्ज किए जा रहे हैं.

चप्पल त्यागने वाले मंत्रीजी का स्लीपर पहने हुए फोटो वायरल, कांग्रेस ने प्रद्युम्न सिंह को बताया नौटंकीबाज नेता

कांग्रेस कार्यकर्ताओं में दहशत: पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता प्रभु सिंह ठाकुर का कहना है कि, फिलहाल हम सुरखी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने के मामले की चर्चा कर रहे हैं. लेकिन सागर जिला हो या पूरा बुंदेलखंड, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तरह-तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है. सरकार प्रशासन का दुरुपयोग करके कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर प्रताड़ित कर रही है. जिले की सभी विधानसभा में किसी ना किसी बहाने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है. जिसका असर हो रहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ता दहशत में आ रहे हैं. पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज किए जा रहे हैं. वो ना अपने धंधे और रोजगार कर पा रहे हैं. जिस तरह देश में इनकम टैक्स का सहारा लेकर कांग्रेसी नेताओं को परेशान किया जा रहा है. उसी तरह बुंदेलखंड में पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर प्रताड़ित किया जा रहा है.

Last Updated :Nov 3, 2022, 12:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.