ETV Bharat / state

शादी के दौरान गायब हुई थी 9 साल की बच्ची, जंगल में क्षत विक्षत हालत में मिला शव, दुष्कर्म और हत्या की आशंका

author img

By

Published : May 4, 2023, 10:36 AM IST

Updated : May 5, 2023, 1:41 PM IST

सागर जिले के देवरी थाना में घर से लापता हुई 9 साल की बच्ची का क्षत विक्षत हालत में शव जंगल से बरामद हुआ है. माना जा रहा है कि बच्ची के साथ रेप के बाद उसकी हत्या कर नाले में फेंक दिया गया. पुलिस ने केस दर्ज कर शव का पैनल पोस्टमार्टम कराया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल सकेगा.

Girl body found in forest in Sagar
सागर में जंगल में मिला बच्ची का शव

सागर। देवरी थाना के बासनी गांव में 3 दिन पहले एक शादी के दौरान घर से गायब हुई 9 साल की आदिवासी बच्ची का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर घर से करीब 1 किलोमीटर दूर जंगल में सूखे नाले से क्षत विक्षत अवस्था में शव बरामद किया है. घटनास्थल के नजदीक लड़की के कपड़े मिले हैं और शव का निचला हिस्सा पूरी तरह से क्षत विक्षत अवस्था में है. परिजनों ने लड़की की हत्या का अंदेशा जाहिर किया है, वहीं पुलिस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. मामले की सूचना के बाद एडीशनल एसपी सहित पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा कर मामले की जानकरी ली है. इस दौरान वन विभाग का अमला भी मौके पर उपस्थित रहा.

क्या है मामला: मृतका के परिजनों के अनुसार, "28 अप्रैल की रात को बासनी निवासी एक 9 साल की लड़की घर से गायब हो गई थी. उस दिन पीड़ित परिवार के घर पर लग्नोत्सव कार्यक्रम था. मेहमानों के सत्कार में व्यस्तता और बाजे-गाजे के शोर में परिजनों ने लड़की पर ध्यान नहीं रखा और रात करीब 10 बजे लड़की को अंतिम बार देखा गया. लग्नोत्सव के बाद लड़की की मां उसे तलाशती रहीं और कई बार पुकारा, लेकिन जबाव ना मिलने पर उसे घर में मेहमानों की भीड़ में कहीं और सोया मानकर कामकाज में व्यस्त हो गईं. 29 अप्रैल की सुबह जब लड़की घर,आस- पड़ोस के नाते रिश्तेदारों के यहां नहीं मिली तो उसकी गांव और आसपास के इलाके में तलाश की गई. दिन भर तलाश करने पर जब लड़की का पता नहीं चला तो देर रात देवरी थाने में सूचना दी गई, इसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया."

नाले में मिला क्षत-विक्षत शव: मृतिका के परिजनों के अनुसार, 1 मई की रात को गांव के एक व्यक्ति ने जंगल से गुजरते समय बदबू आने पर देखा तो एक शव नजर आया, जिसकी सूचना उसने लड़की के परिजनों को दी. देवरी पुलिस ने परिजनों की निशानदेही पर लड़की का शव बरामद किया, जिसके शरीर के निचले हिस्से को जंगली जानवरों ने क्षत विक्षत कर दिया. मृतिका के परिजनों की मांग पर पैनल पोस्टमार्टम के लिए शव सागर भेजा गया और 2 मई को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए शव सौंपा.

दुष्कर्म-हत्या और जानवर के शिकार में उलझा मामला: लड़की की मौत की वजह जानने पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. एक तरफ ये मामला दुष्कर्म कर हत्या का नजर आ रहा है, तो दूसरी तरफ जंगली जानवर की करतूत की तरफ भी आशंका व्यक्त की जा रही है. हालांकि लोग वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान जंगली जानवर की हरकत को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं, आशंका है कि किसी ने लड़की को अगवा कर दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी होगी. घटनास्थल के पास लड़की के आधे कपड़े बरामद हुए हैं.

Also Read: अपराध से जुड़ी अन्य खबरें

क्या कहते हैं अधिकारी: थाना प्रभारी उपमा सिंह का कहना है कि ''29 अप्रैल को थाना के ग्राम बासनी की 9 वर्षीय बालिका के गुमशुदा होने की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज हुई थी, जिसमें पुलिस द्वारा गुमशुदा की लगातार तलाश की जा रही थी. 1 और 2 मई की दरम्यानी रात फरियादी के घर से दूर जंगल में एक नाले में बालिका का शव मिला है, जिसे जंगली जानवरों द्वारा खाया गया था. मामले में पैनल पोस्टमार्टम कराया गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा होगा.''

Last Updated : May 5, 2023, 1:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.