ETV Bharat / state

MP fertilizer Shortage: खाद के लिए मचा हाहाकार कलेक्टर ने खुद संभाला मोर्चा, किसानों से की संयम रखने की अपील

author img

By

Published : Nov 9, 2022, 8:47 PM IST

MP fertilizer Shortage: सागर जिले में खाद को लेकर किसान परेशान हैं. लंबी कतार में लगने के लिए मजबूर है, लेकिन किसानों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है.(fertilizer Shortage in sagar) ऐसे में नाराज किसान जगह-जगह चक्काजाम, आंदोलन और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों की नाराजगी देखते हुए अब जिला कलेक्टर दीपक आर्य ने खुद मोर्चा संभाला है. उन्होंने खाद वितरण केंद्रों का निरीक्षण करने के बाद किसानों से अपील की है कि, जिले में खाद की पर्याप्त उपलब्धता है. किसान धैर्य संयम और शांति के साथ खाद प्राप्त करें.

MP fertilizer Shortage
सागर खाद के लिए मचा हाहाकार

सागर।कलेक्टर दीपक आर्य ने बुधवार के दिन मकरोनिया स्थित खाद वितरण केंद्र और नई गल्ला मंडी स्थित खाद वितरण केंद्र (Fertilizer Distribution Center) का निरीक्षण किया एवं किसान भाइयों से चर्चा की. (MP Fertilizer Shortage) कलेक्टर ने समस्त किसान भाइयों से अपील की है कि, वह पूरे धैर्य संयम एवं शांति के साथ-साथ खाद् को प्राप्त करें. जिले में किसी भी प्रकार की खाद की कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि विगत वर्षों की तुलना में इस वर्ष अधिक खाद का वितरण किया जा चुका है और अभी लगातार शासन द्वारा खाद प्राप्त हो रही है. जैसे ही खाद प्राप्त होती है, तत्काल उसका वितरण वितरण केंद्रों से किया जाएगा.

MP fertilizer Shortage
सागर खाद के लिए मचा हाहाकार

यूरिया की मांग: कलेक्टर दीपक आर्य ने यूरिया डीएपी की पर्याप्त उपलब्धता बताई है. (MP Fertilizer Shortage) उन्होंने बताया कि, जिले के लिए अभी तक 18 हजार डीएपी और 17 हजार मीट्रिक टन यूरिया प्राप्त हो चुका है. किसानों को बुवाई के समय डीएपी खाद की ज्यादा जरूरत होती है. उनकी मांग के हिसाब से खाद उपलब्ध कराई गई है. ज्यादातर किसानों को दिए पर उपलब्ध कराया गया है. जिले में 40 से 50% भी बुवाई हो चुकी है. यूरिया की भी मांग के हिसाब से उपलब्धता कराई जा रही है. यूरिया व डीएपी की किसानों को जितनी जरूरत पड़ेगी उपलब्ध कराई जाएगी.

Singrauli Urea crisis: 3 हजार मीट्रिक टन यूरिया पहुंची सिंगरौली, खाद संकट के बीच किसानों को राहत

सर्वर के कारण आ रही समस्या: कलेक्टर दीपक आर्य (Collector Deepak Arya) ने कहा कि, यदि किसी कारण किसानों को कोई समस्या आती है। जिसमें प्रमुख रुप से सरवर डाउन रहता है. जिसके कारण किसान को कुछ समस्या आती है. ऐसे में किसान संयम रखें उनको भी खाद मिलेगा और जिन किसानों को खाद प्राप्त नहीं होता है, उनको टोकन अगली दिनांक का प्रदान किया जा रहा है. वह तय दिनांक पर आकर आसानी से खाद प्राप्त कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.