ETV Bharat / state

Corona Returns In MP: सागर में मिले 4 कोरोना मरीज, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में टेस्टिंग को लेकर लापरवाही

author img

By

Published : Apr 4, 2023, 7:11 PM IST

Corona cases in Sagar
सागर में कोरोना की पुष्टि

देश में कोरोना ने दस्तक दे दी है. आलम ये है कि पूरे देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 4 हजार के पार पहुंच चुका है. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 40 पार कर चुका है. कुछ ऐसे ही हाल बुंदेलखंड के संभागीय मुख्यालय सागर में भी है, अब तक यहां 4 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. अस्पतालों में कोरोना के संदिग्ध मरीजों की सैंपलिंग और टेस्टिंग को लेकर लापरवाही देखने को मिल रही है.

सागर में कोरोना का कहर शुरु

बुंदेलखंड: बुंदेलखंड की एकमात्र टेस्टिंग लैब बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में स्थापित की गई है. लेकिन पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद भी संदिग्ध मरीजों को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिख रही. लगातार कोरोना के संदिग्ध मरीजों की संख्या बढ़ रही है मगर टेस्ट रिपोर्ट आने में 10 दिन लग रहे हैं. ऐसी स्थिति में कई मरीजों की रिपोर्ट उनके ठीक होने के बाद पॉजिटिव आ रही है. हांलाकि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज प्रबंधन कोरोना से जुड़े तमाम प्रोटोकॉल अपनाए जाने की बात कर रहा है.

क्या है मामला: कोरोना महामारी की आशंका से लोग सहमे हुए हैं. बुंदेलखंड के संभागीय मुख्यालय सागर में दूसरे शहरों की तरह 4 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद कोरोना प्रोटोकॉल के तहत संदिग्धों की सैंपलिंग और टेस्टिंग के निर्देश दिए गए हैं. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में बुंदेलखंड की एकमात्र वायरोलॉजी लैब स्थापित की गई है, लेकिन सूत्रों की मानें तो बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में तमाम संसाधन होने के बाद भी संदिग्धों की टेस्टिंग ना के बराबर की जा रही है.

सबसे खास बात यह है कि जो लोग खुद टेस्ट कराना चाहते हैं, उनकी रिपोर्ट में ही देरी हो रही है. क्योंकि कम सैंपल के कारण वायरोलॉजी में तुरंत परीक्षण नहीं किया जा रहा है. जब ज्यादा सैंपल इकट्ठे हो जाते हैं, तब उन्हें टेस्ट के लिए लगाया जा रहा है. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब में ना तो टेस्टिंग किट की कमी है और ना ही स्टाफ की कमी है. इसके अलावा फ्लू ओपीडी अभी भी संचालित है और मरीज भी पहुंच रहे हैं, लेकिन कुछ ही मरीजों के सैंपल लिए जा रहे हैं. जिनको रिपोर्ट का लंबा इंतजार करना पड़ रहा है और कई मरीज ठीक हो जाने के बाद भी पॉजिटिव बताए जा रहे हैं.

कोरोना से जुड़ी अन्य खबरें:


क्या कहना है बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज प्रबंधन का: बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के प्रभारी डॉ. अमरदीप राय का कहना है कि "पिछले कुछ दिनों में कोरोना के पॉजिटिव केस की संख्या बढ़ी है. हमारे यहां भी कुछ पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. कोरोना से निपटने के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में तमाम व्यवस्थाएं हैं. मेडिकल कॉलेज की फ्लू ओपीडी निरंतर चल रही है और सेंट्रल वायरोलॉजी लैब में टेस्टिंग का काम भी किया जा रहा है. जहां तक पॉजिटिव केस की बात है तो पिछले कुछ दिनों में 1-2 पॉजिटिव केस सामने आए हैं और ज्यादा चिंता की कोई बात नहीं है.

मरीजों के सैंपल को लेकर आ रही समस्या के सवाल पर प्रभारी कहते हैं कि "फ्लू ओपीडी में जो भी मरीज पहुंच रहा हैं और जिन मरीजों में कोरोना से जुड़े लक्षण पाए जा रहे हैं, उनका तत्काल सैंपल लिया जा रहा है. फ्लू ओपीडी में निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे मरीज आने पर सैंपलिंग जरूर करना है. डॉ. अमरदीप राय का कोरोना की दस्तक को लेकर कहना है कि लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखना है और अगर लक्षण कोरोना से मिलते जुलते हैं, तो तत्काल सैंपलिंग कराना है. इसके अलावा भीड़भाड़ वाले इलाके में सतर्क रहने के साथ-साथ मास्क पहनना जरुरी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.