ETV Bharat / state

Looteri Dulhan Sagar MP शादी से एक दिन पहले नशीला पदार्थ खिलाकर नगदी और जेवरात लेकर दुल्हन फरार

author img

By

Published : Sep 12, 2022, 5:03 PM IST

Updated : Sep 12, 2022, 5:53 PM IST

सागर जिले के खिमलासा थाना के मुहासा गांव में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. उड़ीसा से एक युवती ने शादी से एक दिन पहले अपने ससुराल वालों को खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर दिया और सारी नगदी व जेवरात लेकर फरार हो गई. इस घटना में 4 सदस्य गंभीर रूप से अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं. पुलिस आरोपी महिला और उसके साथी की तलाश में जुट गई है. Looteri dulhan before wedding, Bride absconding with cash jewelery, Looteri dulhan feeding intoxicants

Looteri Dulhan Sagar MP
शीला पदार्थ खिलाकर नगदी और जेवरात लेकर फरार दुल्हन

सागर। खिमलासा थाना के मुहासा गांव के रम्मा सेन ने अपने बेटे की शादी के लिए इनायत पुर निवासी राजू पटेल के माध्यम से उड़ीसा की एक लड़की से शादी तय करवाई थी. लड़के के परिजनों ने लड़की के एवज में पैसे भी राजू पटेल को दिए थे. पैसों के लेनदेन के बाद बीना से लड़की को लेकर शादी के एक दिन पहले लड़के वाले मोहांसा गांव पहुंच गये. दूसरे दिन शादी होनी तय हुई थी.

शीला पदार्थ खिलाकर नगदी और जेवरात लेकर फरार दुल्हन
शीला पदार्थ खिलाकर नगदी और जेवरात लेकर फरार दुल्हन

Indore Looteri Dulhan: 4 युवकों की होने वाली थी शादी, फेरों से पहले ही एक-एक कर फरार हो गईं चारों लुटेरी दुल्हनें

ससुराल के चार सदस्य अस्पताल में भर्ती : शादी से एक दिन पहले रात में ही लड़की ने ससुराल वालों के लिए दाल- चावल बनाये और उसमें नशीली दवा डाल दी. नशीला दवा के चलते ससुराल के सभी लोग बेहोश हो गए और लड़की घर में रखे पैसे और जेवरात लेकर भाग गई. इस घटना में लड़के के परिवार के चार सदस्य रम्मा सेन, मीरा सेन, मोनिका और बंटी को शासकीय अस्पताल में भर्ती किया गया है. खिमलासा थाना प्रभारी अरविंद सिंह ठाकुर का कहना है कि परिवार के सदस्य अभी बेहोशी की हालत में हैं. मामले की जांच की जा रही है.

Looteri dulhan before wedding, Bride absconding with cash jewelery, Looteri dulhan feeding intoxicants

Last Updated : Sep 12, 2022, 5:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.