ETV Bharat / state

Rewa Talibani Punishment बदमाशों ने छात्र को उल्टा करके डंडे से पीटा, जाने क्या थी इसकी वजह

author img

By

Published : Nov 29, 2022, 1:05 PM IST

Updated : Nov 29, 2022, 1:21 PM IST

मध्यप्रदेश में मारपीट के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. पुलिस की सख्ती के बावजूद बदमाशों के हौसले पस्त नहीं हो रहे है. वह मनमाने ढंग से दबंगई कर रहे हैं. ऐसी ही दबंगई का एक Video रीवा से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें बदमाशों ने एक स्कूली छात्र को शराब के पैसे न देने पर उल्टा करके तालिबानी सजा दी. बदमाशों से छूटने के बाद छात्र ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है. पुलिस ने भी दबंगों की तलाश शुरू कर दी है. (Rewa talibani punishment)

rewa talibani punishment
रीवा में बदमाशों ने छात्र को उल्टा करके डंडे से पीटा

रीवा। जिले के जवा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक के साथ मारपीट का video social media पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. जिसके बाद पीड़ित युवक ने थाने पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित की शिकायत के आधार पर अब पुलिस के द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है. (Miscreants beat student upside down with a stick)

बदमाशों ने छात्र को उल्टा करके डंडे से पीटा

Talibani Punishment: चोरी करने पर बोरिंग लिफ्टर मशीन पर लटकाकर डंडे से की पिटाई, वायरल वीडियो पर पुलिस ने लिया संज्ञान

12वीं कक्षा का छात्र है पीड़ितः मिली जानकारी के अनुसार बदमाशों के द्वारा स्कूल से घर लौट रहे छात्र से शराब के लिए पैसे की मांग की गई. जब छात्र ने पैसे देने से इंकार कर दिया तो फिर उसके साथ तालिबानी तरीके से बेरहमी (Ruthlessness) के साथ मारपीट की गई. 12वीं के छात्र के साथ बदमाशों द्वारा की गई इस जाहिलाना हरकत का Video भी वायरल हो गया है. जवा थाना क्षेत्र के शासकीय मॉडल स्कूल में 12वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्र स्कूल की पढ़ाई समाप्त करके अपने घर जा रहा था. तभी रास्ते में वहां खड़े कुछ बदमाशों ने उसे रोक लिया और शराब के लिए पैसों की मांग करने लगे. छात्र ने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों के द्वारा पहले तो उसके साथ गाली-गलौच की गई. इसके पश्चात उसे उल्टा करके डंडे से जमकर पीटा गया. इस दौरान छात्र बार-बार मॉफ करने की दुहाई दे रहा था. इसके बावजूद भी बदमाशों का दिल नहीं पसीज रहा था. बदमाशों के चंगुल से छूटने के बाद छात्र सीधे थाने पहुंचा और अपने साथ हुई हैवानियत की दास्तान पुलिस को सुनाई. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. (victim is a class 12 student)

Last Updated : Nov 29, 2022, 1:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.