ETV Bharat / state

Rewa News: पिता से विवाद की भेंट चढ़ी 10 वर्षीय मासूम, चाचा ने ही कर दी हत्या, खेत में मिले शव के टुकड़े

author img

By

Published : Mar 16, 2023, 11:43 PM IST

बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में होली के दिन गायब हुई 10 वर्षीय मासूम बच्ची के शव के टुकड़े खेत में मिले हैं. मामले की जांच के बाद पुलिस ने उसके चाचा को ही हत्या करने के जुर्म में गिरफ्तार किया है.

Rewa News
पिता से हुए विवाद की भेंट चढ़ी 10 वर्षीय मासूम

एएसपी अनिल सोनकर

रीवा। जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां बीते मंगलवार की शाम गेहूं के खेत में 10 वर्षीय मासूम बच्ची के शव के टुकड़े मिले हैं. पुलिस की टीम ने जब घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया तो देखा बच्ची के शव के टुकड़े पूरे खेत में बिखरे पड़े थे. पुलिस ने घटना स्थल को सुरक्षित कर एफएसएल की टीम को बुलाया. साक्ष्य इकट्ठा करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. इसके बाद आरोपी को दबोच लिया गया.

खेत में मिला बच्ची का शवः घटना बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के पथरी गांव की है. जहां रहने वाली 10 वर्षीय मासूम होली के दिन मौसी के घर के लिए निकली थी. काफी समय बीत जाने के बाद वह नहीं पहुंची तो परिजन ने खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. इसके बाद परिजन ने बच्ची के गुमशुदा होने की शिकायत थाने में दर्ज कराई. घटना के 7 दिन बाद पास के गांव में स्थित एक खेत में क्षत-विक्षत इंसानी शव पड़ा मिला. ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दे दी. एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए और शव को पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस इस हत्या के राज का पर्दाफाश करने के लिए जांच में जुट गई. सभी तथ्यों की जांच करने के बाद पुलिस ने बच्ची के चाचा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो मामले का पर्दाफाश हो गया.

पिता से विवाद होने के चलते बेटी की हत्याः बच्ची के चाचा ने बताया कि होली वाले दिन बच्ची के पिता के साथ किसी बात को लेकर उसका विवाद हुआ था. देर शाम उसने बच्ची को बुलाया और 50 रुपए देकर उसे गुटखा और कुरकुरे लाने के लिए दुकान भेजा. जब वह सामान लेने गई तो पीछे-पीछे वह भी गया और कुरकुरे खिलाने के लिए उसे गेहूं के खेत में ले गया. वहां उसने बच्ची को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया. फिर शव को गेहूं के खेत में छिपा कर वहां से भाग गया.

क्राइम से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें...

आरोपी ने पुलिस पूछताछ में कबूला जुर्मः एएसपी अनिल सोनकर ने बताया कि होली के दिन आरोपी चाचा अर्जुन केवट का बच्ची के पिता भरत लाल केवट के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसका बदला लेने के लिए अर्जुन ने देर शाम बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी. बच्ची की हत्या करने वाले आरोपी चाचा 27 वर्षीय अर्जुन केवट ने पुलिस हिरासत में अपना जुर्म कबूल कर लिया है. आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज कर उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.